Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बांद्रा की घटना के बाद बेचैन हुए केजरीवाल, हाथ जोड़कर प्रवासी मजदूरों से की ये अपील

बांद्रा की घटना के बाद बेचैन हुए केजरीवाल, हाथ जोड़कर प्रवासी मजदूरों से की ये अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शहर में रह रहे प्रवासी मजदूरों और लोगों से अपील की है कि वो किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाएंगे। उनकी बातों में न आएं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 14, 2020 21:41 IST
lockdown Kejriwal appeal to migrant labours after bandra incident- India TV Hindi
lockdown Kejriwal appeal to migrant labours after bandra incident

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के बांद्रा में मंगलवार को सैंकड़ों मजदूर सड़कों पर जमा हो गए। इस घटना को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शहर में रह रहे प्रवासी मजदूरों और लोगों से अपील की है कि वो किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाएंगे। उनकी बातों में न आएं। आपको कोई भी अब आपके गांव नहीं लेकर जा सकता। कुछ लोग आपसे कहेंगे कि डीटीसी बसें खड़ी हैं। कहीं भी कोई भी डीटीसी बस नहीं खड़ी है।

केजरीवाल ने कहा, "कई लोग हैं जो दिल्ली में बाहर से आकर रह रहे हैं। हो सकता है कि आपसे कुछ लोग अपने घर/गांव जाने के लिए बहुत ज्यादा बैचेन हैं। मेरी आपसे हाथ सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती है, तीन मई तक रुक जाइये। अभी अपनी बेचैनी को कम करने की कोशिशि कीजिए। अभी आप घर जाने की जल्दबाजी मत कीजिए। अगर पूरे देश के अंदर अफरातफरी मच गई तो मुश्किल हो जाएगी।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर आपको किसी भी चीज की कमी है, तो हम हैं, मैं हूं, मैं आपको आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि हमने खाने का बहुत इंतजाम कर रखा है, दवा का इंतजाम कर रखा है। किसी की अफवाह में मत आना, नहीं तो दुर्गति होगी। अभी चारों तरफ अफवाह फैलाने की कोशिश की जाएगी। किसी अफवाह में मत आना। शांति से घर में रहिए। परेशान मत होइए। हम आपकी जरूरत को पूरा करेंगे।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement