नई दिल्ली. महाराष्ट्र के बांद्रा में मंगलवार को सैंकड़ों मजदूर सड़कों पर जमा हो गए। इस घटना को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शहर में रह रहे प्रवासी मजदूरों और लोगों से अपील की है कि वो किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाएंगे। उनकी बातों में न आएं। आपको कोई भी अब आपके गांव नहीं लेकर जा सकता। कुछ लोग आपसे कहेंगे कि डीटीसी बसें खड़ी हैं। कहीं भी कोई भी डीटीसी बस नहीं खड़ी है।
केजरीवाल ने कहा, "कई लोग हैं जो दिल्ली में बाहर से आकर रह रहे हैं। हो सकता है कि आपसे कुछ लोग अपने घर/गांव जाने के लिए बहुत ज्यादा बैचेन हैं। मेरी आपसे हाथ सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती है, तीन मई तक रुक जाइये। अभी अपनी बेचैनी को कम करने की कोशिशि कीजिए। अभी आप घर जाने की जल्दबाजी मत कीजिए। अगर पूरे देश के अंदर अफरातफरी मच गई तो मुश्किल हो जाएगी।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर आपको किसी भी चीज की कमी है, तो हम हैं, मैं हूं, मैं आपको आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि हमने खाने का बहुत इंतजाम कर रखा है, दवा का इंतजाम कर रखा है। किसी की अफवाह में मत आना, नहीं तो दुर्गति होगी। अभी चारों तरफ अफवाह फैलाने की कोशिश की जाएगी। किसी अफवाह में मत आना। शांति से घर में रहिए। परेशान मत होइए। हम आपकी जरूरत को पूरा करेंगे।"