Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Lockdown को लेकर दिल्ली में गाइडलाइंस, जानिए कहां रहेगी पाबंदी और कहां मिली ढील?

Lockdown को लेकर दिल्ली में गाइडलाइंस, जानिए कहां रहेगी पाबंदी और कहां मिली ढील?

लॉकडाउन 4.0 शुरू होने के साथ दिल्ली में मंगलवार से और भी आर्थिक गतिविधियां बहाल हो जाएगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अब हमें कोरोना के साथ अपनी जिन्दगी चलाने की आदत डालनी होगी, लॉकडाउन हमेशा नहीं रह सकता।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 18, 2020 21:17 IST
Delhi Lockdown- India TV Hindi
Image Source : AP Delhi Lockdown

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 शुरू होने के साथ दिल्ली में मंगलवार से और भी आर्थिक गतिविधियां बहाल हो जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी दी। केंद्र द्वारा रविवार को राज्यों को अपने हिसाब से रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन तय करने के अधिकार दिए जाने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली के अंदर अभी तक कोरोना के 10,054 मामले सामने आए हैं, परन्तु लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं, इसमें से लगभग 45 प्रतिशत लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना अगले एक दो महीने में तो खत्म नहीं होने वाला नहीं है, जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आएगी तब तक ये खत्म नहीं होने वाला। अब हमें कोरोना के साथ अपनी जिन्दगी चलाने की आदत डालनी होगी, लॉकडाउन हमेशा नहीं रह सकता।

दिल्ली में कहां रहेगी पाबंदी और कहां मिली ढील?

  • सभी सरकारी और निजी ऑफिस खुल जाएंगे, सभी मार्केट खुल जाएंगे।
  • ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुलेंगी और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना दुकानदार की जिम्‍मेदारी होगी।
  • सारी इंडस्‍ट्री खोली जाएगी, निर्माण गतिविधियां शुरू की जाएंगी, केवल दिल्‍ली में रहने वाले श्रमिकों को ही अनुमति होगी।
  • फोर व्हीलर पर 2 लोग बैठ सकेंगे, डीटीसी की बसें 20 सवारियों के साथ खुलेंगी।
  • प्राइवेट और सरकारी दफ्तर खुलेंगे,सभी उद्योग खुलेंगे और टाइमिंग तय की जाएगी।
  • शादी समारोह में शामिल होने के लिए 50 लोगों को अनुमति
  • कंटेनमेंट जोन के अंदर कोई भी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।
  • सैलून, स्‍पा बंद रहेंगे। बीमार बुजुर्गों को घर से निकलने पर रोक रहेगी।
  • मास्‍क पहनकर बाहर निकलना अनिवार्य है।
  • हर जगह सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
  • मेट्रो, थियेटर, धार्मिक स्थल, पार्लर. शिक्षण संस्थान आदि दिल्ली में बंद रहेंगे। रेस्ट्रॉन्ट्स से केवल डिलिवरी की सुविधा।
  • स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे, दर्शकों की इजाजत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें-

बिहार: Lockdown 4.0 की गाइडलाइंस जारी, जानिए कहां रहेगी पाबंदी और कहां मिली ढील?
Lockdown 4.0: मध्य प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर क्या हैं शर्तें और कितनी है ढील?
गुजरात में Lockdown 4.0 को लेकर कहां मिली छूट और कहां रहेगी पाबंदी? जानिए

बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन के तीसरे चरण के अंतिम दिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में पाबंदियों में ढील के संबंध में विस्तृत योजना सोमवार को घोषित की जाएंगी। उन्होंने दावा किया था कि केंद्र के लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर जारी ताजा दिशानिर्देश काफी हद तक दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के अनुरूप हैं। सोमवार से देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा था कि आप सरकार लॉकडाउन के अगले चरण में रियायतों के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगी। इस कदम के साथ दिल्ली सरकार को केंद्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप गतिविधियों की अनुमति देने के लिए और अधिकार मिल जाएंगे।

दिल्ली सरकार ने पहले मांग की थी कि पूरे शहर को रेड जोन घोषित नहीं किया जाए और इसके बजाय नगर निकाय के वार्डों द्वारा कोविड-19 के मामलों को श्रेणीबद्ध किया जाए, जिलों द्वारा नहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय राष्ट्रीय राजधानी के सभी 11 जिले रेड जोन में हैं, जिससे दिल्लवासियों के लिए गतिविधियां ग्रीन तथा ऑरेंज जोन के मुकाबले मुश्किल हो गई हैं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार से बाजार खुल सकते हैं, बसें चल सकती हैं। हालांकि बसों में सामाजिक दूरी का नियम बनाए रखने के लिए करीब 20 यात्रियों को ही इजाजत होगी।

केंद्र सरकार ने रविवार को कुछ शर्तों के साथ राज्य के अंदर और राज्यों के बीच सार्वजनिक परिवहन के साधनों की आवाजाही की अनुमति दे दी। नए दिशानिर्देशों में मॉल और निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सभी दुकानें खोली जा सकती हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली में शराब की और अधिक दुकानें खुलने की संभावना है। दिल्ली सरकार ने तीसरे चरण में करीब 150 सरकार संचालित दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी थी। राजधानी में शराब की करीब 850 दुकानें हैं। हालांकि, हवाई सेवाएं और मेट्रो सेवाओं के साथ ही सभी तरह के सार्वजनिक समारोहों पर दिल्ली में पाबंदी रहेगी।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement