नई दिल्ली. देश में lockdown 3 मई के बाद अगले दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 17 मई तक देश में lockdown जारी रहेगा। लॉकडाउन के दौरान देश में Red Zone वाले जिलों में कोई राहत नहीं दी जाएगी। देश में 130 जिले रेड जोन वाले हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फोन में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी है। इस दौरान इन जिलों में पहले से ज्यादा सख्ती रहेगी।
Red Zone में हैं ये जिले
न चलेगी मेट्रो, न खुलेंगे स्कूल
इस अवधि की दौरान हवाई जहाज, ट्रेनें, मेट्रो सहित सभी परिवहन के सभी साधन बंद रहेंगे। इस दौरान सिर्फ रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेने ही चलेंगी। लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल, जिम, स्टेडियम सब पहले की तरह बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थान भी बंद रहेंगे और न ही किसी भी रैली प्रदर्शन की इजाजत होगी।
देखिए वीडियो