Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पंजाब में 31 मई तक बढ़ा Lockdown, 18 मई से खुलेंगी दुकानें लेकिन बंद रहेंगे स्कूल

पंजाब में 31 मई तक बढ़ा Lockdown, 18 मई से खुलेंगी दुकानें लेकिन बंद रहेंगे स्कूल

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह ऐलान किया। हालांकि, सीएम ने ये जरूर कहा कि 18 मई को छोटे दुकानदारों और बिजनेसमैन की ज्यादा से ज्यादा दुकानें खोल दी जाएंगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 17, 2020 0:04 IST
lockdown extended in punjab till may 31
Image Source : PTI lockdown extended in punjab till may 31

चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह ऐलान किया। हालांकि, सीएम ने ये जरूर कहा कि 18 मई को छोटे दुकानदारों और बिजनेसमैन की ज्यादा से ज्यादा दुकानें खोल दी जाएंगी। पंजाब में 18 मई के बाद कर्फ्यू नहीं होगा सिर्फ लॉकडाउन रहेगा। साथ ही उनहोंने केंद्र को सलाह दी है कि देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाए लेकिन यह बहुत सख्त न हो। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को छूट दी जाए और कंटोनमेंट जोन के बाहर अन्य गतिविधियों को भी अनुमति दी जाए।

सीएम ने कहा कि पंजाब में स्कूल नहीं खुलेंगे क्योंकि बच्चों को स्कूल में अलग-अलग नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन को समझना मुश्किल है इसलिए पंजाब में कंफाइनमेंट जोन और नॉन कंफाइनमेंट जोन बनाएंगे।

अब तक यहां 1946 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं इनमें से 1257 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 32 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के सात जिलों में अब तक कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा केस सामने आए हैं। सबसे ज्याादा मामले अमृतसर में पाए गए हैं। यहां अब तक 301 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

जालंधर में 201, तरन तारन में 154, लुधियाना में 139, गुरदासपुर में 122, एसबीएस नगर में 103 और एसएएस नगर में 102 मामले सामने आए हैं। पटियाला में अब तक 100 केस पाए गए हैं। राज्य के 22 जिलों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement