बेंगलुरु. भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में लॉकडाउन दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब कर्नाटक में 19 मई आधी रात लॉकडाउन लागू रहेगा। राज्य सरकार ने कहा कि इस दौरान वहीं गाइडलाइंस जारी रहेंगी जो अभी फॉलो की जा रही हैं। इससे पहले पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों और राज्य प्राधिकरणों को लॉकडाउन 31 मई 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने #COVID19 के प्रसार को रोकने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को खोलने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में संशोधन जारी करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (NEC) को भी निर्देश दिया है।