Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अरुणाचल प्रदेश में 75 किमी. तक भीतर घुसी चीनी सेना, पत्थरों पर लिख कर बताया 'ड्रैगन' का हिस्सा!

अरुणाचल प्रदेश में 75 किमी. तक भीतर घुसी चीनी सेना, पत्थरों पर लिख कर बताया 'ड्रैगन' का हिस्सा!

देश के सुदूर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर चीनी सेना के घुसपैठ के संकेत मिले हैं।

Edited by: Anupam Mishra
Published on: March 03, 2020 7:42 IST
Arunachal Pradesh- India TV Hindi
Arunachal Pradesh

देश के सुदूर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर चीनी सेना के घुसपैठ के संकेत मिले हैं। राज्य के अंजाव जिले के स्थानीय निवासियों के अनुसार चीनी सेना भारतीय सीमा में कई किलोमीटर भीतर तक घुस आई है। चागलागम क्षेत्र में चीनी सेना ने पत्थरों पर मंदारिन भाषा में संकेत बना दिए हैं और इस पर अपना कब्जा घोषित कर दिया है। हालांकि भारतीय सेना ने किसी भी प्रकार के चीनी घुसपैठ से इंकार किया है। बता दें कि चागलागम क्षेत्र बेहद दुर्गम इलाके में मौजूद है। यहां पर सड़क संपर्क अभी तक नहीं है, जिला मुख्यालय हयुलिंग तक पहुंचने के लिए स्थानीय लोगों को 2 दिन तक पैदल चलकर जाना होता है। 

बता दें कि भारत और चीन के बीच की सीमा को मैक मोहन रेखा विभाजित करती है। लेकिन कई बार मैक मोहन रेखा को पार करते हुए चीनी सेना की घुसपैठ की खबरें आती रहती हैं। लेकिन इस बार हुई घुसपैठ को स्थानीय लोग ज्यादा चिंताजनक मान रहे हैं। सीमाई इलाकों में घूमने वाले शिकारियों ने अरुणाचल प्रदेश के चागलागम क्षेत्र में चीनी घुसपैठ और पत्थरों पर मंदारिन भाषा में लिखे संदेशों से जुड़ी तस्वीरें ली हैं। माना जा रहा है कि ये तस्वीरें पिछले साल नवंबर और दिसंबर की हैं। ये तस्वीरें बता रही हैं कि चीनी सेना अक्सर इस क्षेत्र का दौरा कर रही हैं।

Chinese Army

Chinese Army 

हालांकि भारतीय सेना ने किसी भी प्रकार के घुसपैठ की पुष्टि नहीं की है। इन तस्वीरों की सत्यता को प्रमाणित करने के लिए जब सेना से बात की गई तो सेना ने इस पर कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया। वैसे अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाव पहले भी चीनी सेना के घुसपैठ से जुड़ा मुद्दा उठा चुके हैं। हालिया चीनी घुसपैठ को लेकर तापिर गाव ने कहा कि वह समय दूर नहीं जब चीनी घुसपैठ की अनदेखी करने पर भारतीय सेना को पछताना पड़ेगा। तापिर गाव संसद में भी चीनी सेना की घुसपैठ का मुद्दा उठा चुके हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement