नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय नगारिकों पर फायरिंग की जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो नागरिक घायल हो गए। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांच भारतीय नागरिक जिनके पास कोई हथियार नहीं था और वे नियंत्रण रेखा क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें दो नागिरकों मोहम्मद असलम और अलताफ हुसैन की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो अन्य नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए।