Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पहली बार ताजमहल में योगी, टूरिस्‍ट वॉक वे का किया शिलान्‍यास

पहली बार ताजमहल में योगी, टूरिस्‍ट वॉक वे का किया शिलान्‍यास

तय कार्यक्रम के मुताबिक योगी सुबह 8.30 बजे आगरा किला के लिए रवाना होंगे और 8.45 बजे शाहजहां पार्क और टूरिस्ट वॉकअवे का शिलान्यास करेंगे। 8 बजकर 50 मिनट पर योगी ताज के पश्चिमी गेट पर सफाई अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद 9 बजकर 55 मिनट से 10 बजकर 25 म

Written by: India TV News Desk
Updated on: October 26, 2017 13:27 IST
Yogi-Taj-Mahal- India TV Hindi
Yogi-Taj-Mahal

नई दिल्ली: दुनिया के सात अजूबों में शुमार आगरा के ताजमहल पर जारी विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इस ऐतिहासिक इमारत को देखने के लिये आगरा पहुंचे। सीएम योगी ने ताज महल का दीदार किया। योगी आदित्यनाथ पश्चिमी गेट से ताज महल के अंदर दाखिल हुए और तकरीबन आधे घंटे तक ताज का दीदार करते रहे। सीएम योगी का ये दौरा खास इसलिए भी है कि क्योंकि पिछले कई दिनों से ताज महल को लेकर बयानबाजी का दौर चल रहा है। सीएम योगी ने ताजमहल के अंदर प्रजेंटशेन देखा साथ ही शाहजहां पार्क में टूरिस्ट वॉक वे का शिलान्यास किया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ताज के दीदार करने से पहले स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। अब से कुछ देर पहले योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर झाड़ू लगाई और खुद कुड़ा कूड़ेदान में डाला। योगी के साथ यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी झाड़ू लगाई। इसके अलावा आगरा के विधायक और सांसद भी इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने। योगी करीब आधे घंटे तक ताजमहल के अंदर रहेंगे। योगी आगरा को आज करीब 69 करोड़ की योजनाओं का गिफ्ट भी देंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक योगी सुबह 8.30 बजे आगरा किला के लिए रवाना होंगे और 8.45 बजे शाहजहां पार्क और टूरिस्ट वॉकअवे का शिलान्यास करेंगे। 8 बजकर 50 मिनट पर योगी ताज के पश्चिमी गेट पर सफाई अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद 9 बजकर 55 मिनट से 10 बजकर 25 मिनट तक योगी ताजमहल का दीदार करेंगे। करीब सवा बारह बजे जीआईसी मैदान में योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

लाइव अपडेट्स

  • सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ताजमहल परिसर में झाड़ू लगाए

  • नगला पैमा में रबर चैक डैम स्थल का निरीक्षण किया
  • सीएम योगी ने रबर चैक डैम के निर्माण की घोषणा की
  • आगरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, ताजमहल में बिताएंगे 30 मिनट

ये है सीएम योगी का शेड्यूल

  • 8.30 AM - आगरा किले के लिए योगी की रवानगी
  • 8.45 AM - शाहजहां पार्क में टूरिस्ट वॉक-वे का शिलान्यास
  • 8.50 AM - ताज पश्चिमी गेट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश
  • 9.55 - 10.25 AM - ताजमहल का दीदार के साथ ताज पर प्रजेटेंशन
  • 10.25 AM - नगला पैमा में रबर चैक डैम स्थल का निरीक्षण
  • 10.45 AM - ताजखेमा में बच्चों की चित्रकारी, स्विस कॉटेज का शिलान्यास
  • 11.30 AM - ताजमहल के पास मुगल म्यूजियम का निरीक्षण
  • 11.45 AM - कलाकृति प्रेक्षागृह में 'मुहब्बत द ताज' का शो देखेंगे
  • 12.05 PM - आगरा के सर्किट हाउस में सीएम का आगमन
  • 12.10 PM - GIC मैदान में जनसभा, योजनाओं का शिलान्यास
  • 2.30 PM - कीठम पक्षी विहार में टूरिज्म गिल्ड के साथ बैठक
  • 4.20 PM - खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवानगी

योगी भाजपा के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो ताज महल का भ्रमण करेंगे। वह ताज महल से आगरा किले के बीच पर्यटक मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह ताजनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से विकास योजनाओं पर 370 करोड़ रुपये खर्च करेगी। योगी का यह दौरा इसलिये काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ताज महल अनेक विवादास्पद बयानों और परिघटनाओं की वजह से चर्चा में है।

ताजमहल पर तकरार

  • ताजमहल को लेकर इतिहासकारों के अलग-अलग दावे हैं
  • इतिहासकार पी.एन. ओक के मुताबिक मंदिर होने के कई सबूत
  • तेजो महालय नाम का शिव मंदिर होने का दावा किया गया
  • तेजो महालय नाम के मंदिर को ताजमहल में बदलने का दावा
  • मुख्य गुंबद पर मंदिरों की तरह कलश स्थापित होने की बात
  • गुंबद के कंगूरे पर नारियल, आम के पत्ते, चंद्रमा की आकृति
  • मकबरे के चारों ओर परिक्रमा पथ होने से मंदिर होने का दावा
  • दीवारों पर लाल कमल के फूल और ऊं बने होने का भी दावा
  • ASI का कोर्ट में हलफनामा- ताजमहल मंदिर नहीं, मकबरा है
  • ताजमहल का निर्माण 1632 में शुरू हुआ, 1653 में तैयार हुआ
  • ताज का नाम यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल

सबसे पहले पर्यटन विभाग की पुस्तिका में ताज महल को शामिल नहीं किये जाने को लेकर विवाद उठा था। उसके बाद भाजपा विधायक संगीत सोम ने इस इमारत को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताते हुए नया विवाद पैदा कर दिया था। भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने इसे तेजो महालय करार देते हुए इस विवाद को और हवा दे दी थी। इस विवाद के बीच, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने ताजमहल को भारतीयों के खून पसीने से बनी इमारत बताते हुए इसे विस्तरीय करार दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement