Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. India-Russia summit: भारत और रूस के बीच हुआ S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर समझौता

India-Russia summit: भारत और रूस के बीच हुआ S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर समझौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की बैठक में S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर डील हो चुकी है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 05, 2018 18:01 IST
India-Russia summit
Image Source : @SUSHMASWARAJ India-Russia summit: भारत और रूस के बीच हुआ S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर समझौता

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की बैठक में S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर डील हो चुकी है, दोनो देशों की तरफ से जारी किए गए संयुक्त बयान में इस डील की पुष्टी की गई है। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनो नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद साझा बयान जारी किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच वार्ता के बाद भारत, रूस ने पांच अरब डॉलर के एस-400 वायु रक्षा प्रणाली समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Related Stories

Modi-Putin summit LIVE Updates

इस सौदे पर ऐसे समय में हस्ताक्षर किये गए हैं जब अमेरिका की ओर से रूस से हथियार खरीद पर ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन एक्ट’ (सीएसएसटीएसए) के तहत प्रतिबंध लग सकता है। अमेरिका ने अपने सहयोगियों से रूस के साथ लेनदेन नहीं करने का आग्रह किया है और चेताया है कि एस-400 मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली जिसे भारत खरीदना चाहता है, वह मुख्य विषय होगा जिस पर दंडात्मक प्रतिबंध को अमल में लाया जा सकता है।

अमेरिकी सांसदों ने इंगित किया है कि इस पर राष्ट्रपति की ओर से छूट मिलने की संभावना है। भारत 4000 किलोमीटर लम्बी चीन-भारत सीमा के मद्देनजर अपनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिये लम्बी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल प्रणाली चाहता है। एस-400 रूस की सबसे आधुनिक लम्बी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली मानी जाती है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement