नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'डिजिटल इंडिया योजना' का आगाज किया, जिसके अंतर्गत कई सेवाऐं ऑनलाईन करी जाएंगी। साथ ही 100 जगहों पर मुफ्त वाई-फाई तत्काल शुरु होगा।
योजना में डिजिटल लॉकर के तहत लोग अपने जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन सुरक्षित रख सकेंगे। साथ ही कई और योजनाओं की शुरुआत होगी जिससे आम जनता को फायदा होगा।
देखिए LIVE 'डिजिटल इंडिया योजना' का आगाज :
वीडियो सौजन्य: DD News
क्या-क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी-
- दुनिया साइबर सिक्योरिटी को लेकर परेशान है
- जितना महत्व मेक इन इंडिया का है उतना ही डिज़ाइन इन इंडिया का भी है
- हम इलैक्ट्रॉनिक चीज़ों का भारत में निर्माण करना चाहते हैं
- एम-गवर्नेंस मतलब मोबाइल गवर्नेंस
- ई-गवर्नेंस जल्दी ही एम-गवर्नेंस में बदलने वाला है
- मुझे यकीन है कि करोड़ों भारतीयों का सपना जल्दी ही पूरा होनेे वाला है।
- समय बदल चुका है
- रविशंकर प्रसाद और जेटली को धन्यवाद करता हूँ