Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Hindi Breaking News Updates Oct 2: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News Updates Oct 2: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 02, 2018 19:10 IST
Breaking News in Hindi- India TV Hindi
Breaking News in Hindi

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Breaking News of October 2:

07:00 PM: सुधीर गर्ग को एनएसआईसी के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यप्रभार।

06:44 PM: वामदलों ने जायज मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे किसानों के खिलाफ की गयी पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुये कहा है कि इससे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति मोदी सरकार का वास्तविक चेहरा उजागर हो गया है।

06:21 PM: तमिलनाडु में ट्रेन के पटरी से उतरने से एक की मौत, रेलवे ने जांच के आदेश दिए।

06:02 PM: 

05:48 PM: अगर किसी ने अवैध रूप से मतदाता पहचान पत्र खरीदा है, तो कार्रवाई की जाएगी। उसके बारें में पता लगाया जाएगा। हमारी सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। गैरकानूनी माध्यम से मतदाता पहचान या किसी अन्य दस्तावेज की खरीद करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजजू

05:35 PM: तिरुवनंतपुरम (केरल): विझिंजम पुलिस ने 5 सदस्यीय रोहिंग्या परिवार को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, परिवार हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम पहुंचा और एक रिक्शा में रेलवे स्टेशन से विझिंजम गए। उनके पास से संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी आईडी कार्ड बरामद किया गया है। 

05:19 PM: दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2018 के अंतिम मैच के दौरान 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया। उनसे सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले 8 मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए है।

04:55 PM: मुजफ्फरपुर (बिहार): व्यापारी जिसका करजा इलाके से अपहरण किया गया था उनका शव पोखराइरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला है। परिवार ने पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस को बताया था कि अपहरणकर्ताओं ने 1.5 करोड़ रुपये की मांग की है।

04:49 PM: अफगानिस्तान में इलेक्शन रैली में बम धमाके में मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, 30 लोग घायल।

04:36 PM: सरकार ने किसानों के मुख्य मुद्दे - सी 2 +50 पर अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं किया। यही कारण है कि किसान असंतुष्ट हैं। यह ऋण छूट के अन्य मुख्य मुद्दे पर भी अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे विस्तार से चर्चा करेंगे: युधिर सिंह, भारतीय किसान संघ प्रवक्ता

04:17 PM: हमने 11 मुद्दों पर चर्चा की थी। सरकार 7 मुद्दों पर सहमत हुई लेकिन अभी तक 4 मुद्दों पर सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें आगे की बैठक में उन मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे जिसके बाद वे हमें बताया जाएगा, क्योंकि यह एक वित्तीय मामला है: युधिर सिंह, भारतीय किसान संघ प्रवक्ता

03:56 PM: वर्धा में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में ‘‘घृणा और हिंसा की विचारधारा के खिलाफ दूसरे स्वतंत्रता संग्राम’’ का आह्वान किया जिसके चलते ‘‘महात्मा गांधी की हत्या हुई।’’

03:54 PM: कांग्रेस कार्य समिति ने किसानों के खिलाफ बल प्रयोग की निंदा की, उनके अधिकारों की खातिर लड़ने का संकल्प लिया

03:46 PM: नोबेल पुरस्कार 2018: आर्थर अशकिन, गेरार्ड मोउरो और डोना स्ट्रिकलैंड ने जीता फिजिक्स का अवार्ड

03:32 PM: अफगानिस्तान में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले में कम से कम सात लोगों की मौत।

03:07 PM: 

02.47 PM: महाराष्ट्र: कटोल से बीजेपी विधायक डॉ आशीष देशमुख ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा।

02.15 PM: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदर्शनकारी किसानों के नेताओं से बात की है, उनकी मांगों पर चर्चा हुई। ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बन गई है। किसान नेता, यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण, सुरेश राणा और मैं किसानों से जाकर मिलेंगेः कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

01.45 PM: पुदुचेरी की उप राज्यपाल किरन बेदी और AIADMK के विधायक के बीच मंच पर बहस

01.30 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता पहुंचे वर्धा के गांधी आश्रम बापू कुटी

01.00 PM: Kisan Kranti Padyatra LIVE Updates: हिंसक हुआ किसान आंदेलन, टिकैत ने कहा-बातचीत के लिए आ सकते हैं राजनाथ सिंह

12.30 PM: आज मुझे गर्व है कि गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सवा सौ करोड़ भारतवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा जन आंदोलन बना दिया है: पीएम मोदी

12.15 PM: पीएम मोदी के साथ यूएन के महासचिव महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता कंन्वेशन में आयोजित प्रदर्शनी को देखा

12.00 PM: बिहारः कैमूर में पुलिस द्वारा जब्त शराब को नष्ट कर गए चूहे

10.55 AM: अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन से बातचीत के बाद अनशन स्थगित किया

10.45 AM: कोलकाता के नगर बाजार क्षेत्र में हुए विस्फोट में पांच व्यक्ति घायल: पुलिस

10.30 AM: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटनियो गुटरेस ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

10.00 AM: हमलोगों को यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर क्यों रोका गया है? हमलोग अनुशासित तरीके से आगे बढ़ रहे थे। अगर हम अपनी समस्याएं सरकार को नहीं बताएं को क्या पाकिस्तान या बांग्लादेश जाकर बताएंः नरेश टिकैत

09.45 AM: तेल के दाम में बढ़ोतरी जारी है। पेट्रोल 12 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हुआ है

09.30 AM: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

09.15 AM: किसान क्रांति पदयात्रा गाजियाबाद में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पहुंची, दिल्ली मार्च कर रहे हैं किसान

08.30 AM: भारतीय वायुसेना ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस में किया एयर एक्सरसाइज का आयोजन। एयर फोर्स के गरुड़ कमांडो हुए शामिल

08.15 AM: जंयती के अवसर पर देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने विजयघाट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

08.00 AM: गुजरातः साबरकांठा में बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के बच्चे की मौत, कल से बचाने की कोशिश हो रही थी

07.30 AM: दिल्‍ली में 86.65 रुपए पहुंचे प्रीमियम पेट्रोल के दाम, मुंबई में डीजल 80 रुपए के करीब

07.15 AM: गांधी जयंती के मौके पर पीएम मोदी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी

07.00 AM: दिल्ली के दर पर किसानों का डेरा, मुख्यमंत्री के बीच वार्ता रही विफल; सीमाएं सील

06.45 AM: इंडोनेशिया में फिर आया 5.9 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटके

06.30: सुनामी प्रभावित इंडोनेशिया की मदद के लिए आगे आई भारतीय नौसेना, तीन जंगी जहाज हुए रवाना

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement