Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 फरवरी की बड़ी खबरें: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

7 फरवरी की बड़ी खबरें: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 07, 2020 13:36 IST
Live Hindi Breaking News | India TV
Image Source : INDIA TV Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Latest News Updates and Breaking News of February 07

Auto Refresh
Refresh
  • 2:55 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    राहुल गांधी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘ट्यूबलाइट’’ वाले तंज पर कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को कहा कि वह (मोदी) प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव नहीं करते हैं। संसद के बाहर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘आम तौर पर एक प्रधानमंत्री का विशेष दर्जा होता है, एक प्रधानमंत्री खास तरीके से बर्ताव करता है, उनका एक विशेष कद होता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री में ये चीजें नहीं हैं। वह प्रधानमंत्री जैसा बर्ताव नहीं करते हैं।’’

  • 2:10 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    हमने नॉर्थईस्ट के अलग-अलग क्षेत्रों के भावनात्मक पहलू को समझा, उनकी उम्मीदों को समझा, यहां रह रहे लोगों से बहुत अपनत्व के साथ, उन्हें अपना मानते हुए संवाद कायम किया: पीएम मोदी

  • 2:09 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    देश के सामने कितनी ही चुनौतियां रही हैं जिन्हें कभी राजनीतिक वजहों से, कभी सामाजिक वजहों से, नजरअंदाज किया जाता रहा है। इन चुनौतियों ने देश के भीतर अलग-अलग क्षेत्रों में हिंसा और अस्थिरता को बढ़ावा दिया है: पीएम मोदी

  • 2:08 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की ‘‘डंडे’’ वाली टिप्पणी पर निशाना साधते हुए असम में कहा कि जिसे इतनी बड़ी मात्रा में माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उस पर कितने ही डंडे गिर जाएं, उसको कुछ नहीं होता।

  • 2:08 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    बोडो टेरिटोरियल काउंसिल, असम सरकार और केंद्र सरकार, अब साथ मिलकर, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को नया आयाम देंगे। इससे असम भी सशक्त होगा और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना भी और मजबूत होगी: पीएम मोदी

  • 2:07 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आज जब बोडो क्षेत्र में, नई उम्मीदों, नए सपनों, नए हौसले का संचार हुआ है, तो आप सभी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि Bodo Territorial Council अब यहां के हर समाज को साथ लेकर, विकास का एक नया मॉडल विकसित करेगी: पीएम मोदी

  • 2:05 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    अब सरकार का प्रयास है कि असम अकॉर्ड की धारा-6 को भी जल्द से जल्द लागू किया जाए। मैं असम के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले से जुड़ी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार और त्वरित गति से कार्रवाई करेगी: पीएम मोदी

  • 2:05 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    अकॉर्ड के तहत BTAD में आने वाले क्षेत्र की सीमा तय करने के लिए कमीशन भी बनाया जाएगा। इस क्षेत्र को 1500 करोड़ रुपए का स्पेशल डेवलपमेंट पैकेज मिलेगा, जिसका बहुत बड़ा लाभ कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदालगुड़ि जैसे जिलों को मिलेगा: पीएम मोदी

  • 2:04 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    इस अकॉर्डका लाभ बोडो जनजाति के साथियों के साथ ही दूसरे समाज के लोगों को भी होगा। क्योंकि इस समझौते के तहत बोडो टैरिटोरियल काउंसिल के अधिकारों का दायरा बढ़ाया गया है, अधिक सशक्त किया गया है: पीएम मोदी

    PM Modi

    PM Modi

  • 1:59 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    अब केंद्र सरकार, असम सरकार और बोडो आंदोलन से जुड़े संगठनों ने जिस ऐतिहासिक अकॉर्डपर सहमति जताई है, जिस पर साइन किया है, उसके बाद अब कोई मांग नहीं बची है और अब विकास ही पहली प्राथमिकता है और आखिरी भी: पीएम मोदी

  • 1:58 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    मैं बोडो लैंड मूवमेंट का हिस्सा रहे सभी लोगों का राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने पर स्वागत करता हूं। पांच दशक बाद पूरे सौहार्द के साथ बोडो लैंड मूवमेंट से जुड़े हर साथी की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को सम्मान मिला है: पीएम मोदी

  • 1:55 PM (IST) Posted by Tejeshwar
  • 1:55 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    अब असम में अनेक साथियों ने शांति और अहिंसा का मार्ग स्वीकार करने के साथ ही, लोकतंत्र को स्वीकार किया है, भारत के संविधान को स्वीकार किया है: पीएम मोदी

  • 1:53 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    मैं न्यू इंडिया के नए संकल्पों में आप सभी का, शांतिप्रिय असम का, शांति और विकास प्रिय नॉर्थईस्ट का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी

  • 1:51 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थईस्ट के लिए 21वीं सदी में एक नई शुरुआत, एक नए सवेरे का, नई प्रेरणा को Welcome करने का है: पीएम मोदी

  • 1:49 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आज का दिन, इस समझौते के लिए बहुत सकारात्मक भूमिका निभाने वाले All Bodo Students Union (ABSU), National Democratic Front of Bodoland (NDFB) से जुड़े तमाम युवा साथियों, BTC के चीफ श्रीहगरामामाहीलारेऔर असम सरकार की प्रतिबद्धता को अभिनंदन करने का है: पीएम मोदी

  • 1:49 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आज का दिन उन हज़ारों शहीदों को याद करने का है, जिन्होंने देश के लिए अपने कर्तव्य पथ पर जीवन बलिदान किया: पीएम मोदी

  • 1:48 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आज जो उत्साह, जो उमंग मैं आपके चेहरे पर देख रहा हूं, वो यहां के 'आरोनाई' और 'डोखोना' के रंगारंग माहौल से भी अधिक संतोष देने वाला है: पीएम मोदी

  • 1:48 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के कोकराझार में पीएम मोदी की जनसभा। बोडो समझौते के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    जीवन में इतना विशाल जनसमूह नहीं देखा, 5 लाख लोगों के बीच प्रधानमंत्री मोदी

  • 1:36 PM (IST) Posted by Tejeshwar
  • 1:30 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राष्ट्र के धैर्य की काफी परीक्षा ले ली गई है, उच्चतम न्यायालय अब इस पर कानून बनाए।

  • 1:30 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    उच्चतम न्यायालय ने केंद्र की याचिका पर दोषियों को नोटस जारी करने के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अनुरोध को फिलहाल के लिए अस्वीकार किया।

  • 1:30 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    उच्चतम न्यायालय दोषियों की फांसी पर रोक के खिलाफ याचिका खारिज करने के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका पर 11 फरवरी को सुनवाई करेगा। 

  • 1:29 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को एक बिचौलिए की ओर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह बिचौलिया ओएसडी की तरफ से ट्रांसपोर्टरों से कथित तौर पर रिश्वत लेता था। जांच एजेंसी ने अधिकारी और बिचौलिये धीरज गुप्ता को दिल्ली चुनाव से दो दिन पहले बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान, गुप्ता ने दावा किया कि वह माधव की तरफ से 2.26 लाख रुपये वसूल रहा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement