Maharashtra Live: महाराष्ट्र में सरकार हम ही बनाएंगे, 54 में से 5 विधायक हमारे संपर्क में नहीं: एनसीपी
Maharashtra Live: महाराष्ट्र में सरकार हम ही बनाएंगे, 54 में से 5 विधायक हमारे संपर्क में नहीं: एनसीपी
इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...
मंबई: एक बेहद ही नाटकीय घटनाक्रम के तहत बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही सूबे की राजनीति में पिछले कुछ समय से चली आ रही अनिश्चितता तो खत्म हो गई, लेकिन इससे महाराष्ट्र की सियासत में एक नया ही भूचाल आ गया है। शुक्रवार की रात तक यही खबरें थीं कि उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजी हो गई है। लेकिन, आज महाराष्ट्र की पूरी सियासत की तस्वीर ही बदल गई। ऐसे में राज्य में लगातार सियासी घटनाक्रम बदल रहा है, जिसे सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। लाइव अपडेट्स के लिए पेज को नीचे स्क्रोल करें।
शरद पवार की अध्यक्षता में हुई एनसीपी विधायकों की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक के खत्म होने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि 54 में से 5 विधायक हमारे संपर्क में नही है लेकिन महाराष्ट्र में सरकार हम ही बनाएंगे। बैठक खत्म होने के बाद एनसीपी के सभी विधायकों को एकसाथ मुंबई में ही रखा जाएगा।
Nov 23, 20199:04 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
एनसीपी विधायक दल की बैठक खत्म
Nov 23, 20199:02 PM (IST)Posted by Tejeshwar
महाराष्ट्र में सरकार हम ही बनाएंगे, 54 में से 5 विधायक हमारे संपर्क में नही: एनसीपी नेता नवाब मलिक
Nov 23, 20198:35 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
NCP विधायक दल की बैठक जारी
Nov 23, 20198:05 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
एनसीपी के शीर्ष सूत्र- कुल 50 विधायक मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र में राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक में मौजूद हैं। अजीत पवार सहित एनसीपी के 4 विधायक अभी तक बैठक के लिए नहीं आए हैं। उनसे जल्द ही बैठक के लिए आने की उम्मीद है। सभी विधायकों को मुंबई के एक होटल में रखा जाएगा।
Nov 23, 20197:59 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20197:58 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
दिलीप वलसे पाटिल को बनाया जा सकता है NCP विधायक दल का नेता, अजित पवार हटाए गए।
अजित पवार विधायक दल के नेता के पद से हटाए गए
Nov 23, 20197:50 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
सूत्रों के मुताबिक - शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों का हौसला बढ़ाया और कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। मेरी और शरद पवार की विस्तृत चर्चा हुई है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, मन में कोई संदेह न रखें। हम इस मामले में कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे। जो हमने तय किया उसी के मुताबिक सब बातें होंगी।
Nov 23, 20197:22 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर और एकनाथ शिंदे अपने साथ 2 एनसीपी विधायकों संजय बंसोड़ और बाबासाहेब पाटिल को मुंबई हवाई अड्डे से वाईबी चव्हाण केंद्र में लाए। एनसीपी के दो विधायक एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ बताए जा रहे हैं।
Nov 23, 20196:59 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
NCP का दावा- मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ एनसीपी के 42 विधायक बैठक में मौजूद हैं।
Nov 23, 20196:50 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
शिवसेना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के “मनमाने, दुर्भावनापूर्ण कार्य / निर्णय” के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की। (भाषा)
Nov 23, 20196:39 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
शिवसेना ने देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के खिलाफ क्रमश: महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है।
Nov 23, 20196:28 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
YB के 5वें माले पर शरद पवार धनजय मुंडे से पर्सनली बातचीत कर रहे है। सारे विधायक इस वक्त चौथे माले पर हैं। यहां वापस आए विधायकों से पवार ने भेंट की।
Nov 23, 20196:26 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
यह 5 विधायक अबतक बैठक में नहीं पहुंचे।
नरहरि झिरवल (दिंडोरी)
बाबासाहेब पाटिल (अहमदपुर)
अनिल पाटिल (अमलनेर)
दौलत दारोडा (शहापुर)
अजित पवार (बारामती)
Nov 23, 20196:25 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर से महाराष्ट्र सरकार के गठन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने विक्ट्री साईन दिखाया।
Nov 23, 20196:24 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
ललित होटल से निकले उद्धव ठाकरे
Nov 23, 20196:20 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
एयरपोर्ट के होटल से लातूर के विधायक को लाया गया
Nov 23, 20196:19 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
42 विधायक NCP विधायक में पहुंचे
Nov 23, 20196:14 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
सूत्रों से खबर- लातूर के उदगीर से एनसीपी विधायक संजय बनसोड़ को एयरपोर्ट के एक होटल से YB सेंटर लाया जा रहा है।
Nov 23, 20196:13 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
कम से कम 7 राकांपा विधायक, जिन्होंने अजीत पवार के शपथ समारोह में शिरकत की, उन्होंने शरद पावर के प्रति वफादारी की प्रतिज्ञा ली
Nov 23, 20196:11 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
उद्धव ठाकरे शिवसेना विधायकों के साथ होटल में मौजूद
शिवसेना विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश
Nov 23, 20196:06 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
'हम 80 साल के बुजुर्ग सेनानी के साथ हैं': शरद पावर के समर्थन करने वाले होर्डिंग बारामती में लगाया गया हैं, अजीत पवार ने यहीं से विधानसभा चुनाव जीता था। यह कुछ घंटों के बाद हटा दिया गया।
Nov 23, 20196:04 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
अजित पवार के खिलाफ ठाणे में राकांपा कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर जूते फेंके, 'विश्वासघात' का आरोप लगाया
Nov 23, 20196:03 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
बाल ठाकरे ने कहा था कि लोकतंत्र में, बहुमत वाली पार्टी को सीएम पद मिलता है। हम बाला साहेब ठाकरे और लोकतंत्र का सम्मान करते हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
Nov 23, 20195:52 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
NCP विधायक दल की बैठक जारी
Nov 23, 20195:43 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
धनंजय मुंडे से सवाल पूछा आप किसके साथ गए थे। उन्होंने जवाब दिया मैं इस वक्त कहां हूं।
Nov 23, 20195:33 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे एनसीपी की बैठक के लिए वाईवी चव्हाण केंद्र पहुंचे।
Nov 23, 20195:26 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
धनंजय मुंडे NCP विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।
Nov 23, 20195:25 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
ललित होटल पहुंचे उद्धव ठाकरे। पार्टी विधायकों के साथ कर रहें हैं बैठक।
Nov 23, 20195:21 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
NCP विधायक दल की बैठक में देरी
Nov 23, 20195:19 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अतुल बेनके ने कहा मैं शरद पवार जी के साथ हूं। हम सब साथ हैं।
Nov 23, 20195:16 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
अखिलेश यादव बोले- अब लगता है जिसका राज्यपाल होगा, उसी की बनेगी सरकार
Nov 23, 20195:15 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
भाजपा के पास 288 सदस्यीय सदन में 170 विधायकों का समर्थन है, पार्टी नेता सुधीर मुनगंटीवार का दावा
Nov 23, 20194:48 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और एनसीपी विधायकों दिलीप वालसे पाटिल और हसन मुश्रीफ के साथ अपने भाई श्रीनिवास पवार के आवास पर एक बैठक कर रहे हैं। श्रीनिवास पवार के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Nov 23, 20194:33 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20194:21 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
हम मजबूत सरकार देंगे, मोदी है तो मुमकिन है- देवेंद्र फडणवीस
Nov 23, 20194:17 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
5 साल तक मजबूत सरकार चलाएंगे- देवेंद्र फडणवीस
Nov 23, 20194:17 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
पुराने दोस्त चले गए, नए दोस्त आ गए- देवेंद्र फडणवीस
Nov 23, 20194:15 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
महाराष्ट्र भाजपा के दफ्तर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
Nov 23, 20194:10 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
अजित पवार खेमे के 9 विधायकों को दिल्ली लाया जाएगा।
Nov 23, 20194:08 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
कांग्रेस ने भाजपा से पूछे दस सवाल
भाजपा के द्वारा सरकार बनाने का दावा कब और किसने पेश किया?
सरकार बनाने के दावे पर कितने विधायकों के हस्ताक्षर लिए गए?
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उन हस्ताक्षरों को रात के एक घंटे में कब और कैसे वेरिफाई किया?
राज्यपाल महोदय ने केंद्र सरकार को राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुसंशा कितने बजे की?
राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक कल रात कितने बजे हुई, कौन मंत्री थे?
केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश कि राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश राष्ट्रपति को कितने बजे भेजी गई?
राष्ट्रपति ने कितने बजे इस सिफारिश को स्वीकार किया?
राज्यपाल ने शपथ के लिए फडणवीस और अजीत पवार को किस पत्र द्वारा कितने बजे बुलाया?
शपथ हुई कितने बजे, एक प्राइवेट न्यूज एजेंसी को छोड़कर दूरदर्शन सहित किसी भी मीडिया के साथी को और अन्य राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों को और मुख्य न्यायाधीश को शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं बुलाया गया?
शपथ के बावजूद भी गवर्नर ने अबतक यह क्यों नहीं बताया कि सरकार को बहुमत कबतक साबित करना है?
Nov 23, 20194:05 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और विधायक आशीष शेलार बीजेपी ऑफिस पहुंचे
Nov 23, 20194:04 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20194:03 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
BJP-अजित पवार ने मिलकर महाराष्ट्र का चीरहरण किया- सुरजेवाला
Nov 23, 20194:02 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
महाराष्ट्र में आज का दिन काला अध्याय- कांग्रेस
Nov 23, 20194:00 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
NCP प्रमुख शरद पवार ने विधायकों की बैठक बुलाई
Nov 23, 20193:49 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
अजित पवार के साथ गए 10 में से 4 विधायक लौटे- नवाब मलिक
Nov 23, 20193:28 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
सूत्र: कांग्रेस अपने विधायकों को महाराष्ट्र से बाहर ले जाने की योजना बना रही है। उन्हें कांग्रेस शासित राज्य में ले जाया जाएगा।
Nov 23, 20193:27 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20193:27 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20193:26 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20193:26 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20193:26 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20193:26 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20193:25 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20193:25 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20193:25 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Nov 23, 20193:20 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
कहा जा रहा है कि लोकतंत्र की हत्या की हो गई है, लेकिन जब शिवसेना स्वार्थ भाव से प्रेरित होकर अपनी 30 साल की दोस्ती तोड़कर अपने घोर विरोधियों का दामन थाम ले तो ये लोकतंत्र की हत्या नहीं है क्या?: रविशंकर प्रसाद
Nov 23, 20193:19 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
जो आदरणीय बाला साहब ठाकरे के आदर्शों को जीवित नहीं रख सके उनके विषय में कुछ नहीं कहना है: रविशंकर प्रसाद
Nov 23, 20193:19 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
कुछ लोग छत्रपति शिवाजी की विरासत की बात कर रहे हैं, उनसे मैं बस इतना कहूंगा कि सत्ता के लिए अपने विचारों से समझौता करने वाले तो कम से कम छत्रपति शिवाजी की बात न करें: रविशंकर प्रसाद
Nov 23, 20193:17 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
रविशंकर प्रसाद ने कहा-विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत
Nov 23, 20193:17 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
भाजपा का पलटवार, रविशंकर प्रसाद कहा- शिवसेना के पास बहुमत था तो दावा पेश क्यों नहीं किया, सत्ता के लिए बालासाहेब के सिद्धांतों से समझौता किया
Nov 23, 20193:11 PM (IST)Posted by Tejeshwar
अजित पवार के साथ बड़ा तबका बीजेपी के साथ, फणडवीस अजित पवार की सरकार नही गिरेगी: रविशंकर प्रसाद
Nov 23, 20193:10 PM (IST)Posted by Tejeshwar
किसके इशारे पर शिवसेना ने रुख बदला और कुर्सी के लिए मैच फिक्सिंग कैसे होने लगी? रविशंकर प्रसाद
Nov 23, 20193:08 PM (IST)Posted by Tejeshwar
शिवसेना को जीताने में भी भाजेपी की भूमिका थी, दवेंद्र फडणवीस के नाम पर ही चुनाव में वोट मिले: रविशंकर प्रसाद
Nov 23, 20191:54 PM (IST)Posted by Tejeshwar
शरद पवार आज होने वाली बैठक में अजित पवार पर फैसला लेंगे: अहमद पटेल
Nov 23, 20191:50 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
हमारी सरकार बनेगी, बीजेपी को हराने के लिए तीनों दल साथ: अहमद पटेल
Nov 23, 20191:48 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर एक प्रक्रिया चल रही है, कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने को लेकर कोई देरी नही की गई: अहमद पटेल
Nov 23, 20191:47 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
संविधान के नियमों का उल्लंघन किया गया, अजित पवार की लिस्टी की जांच नही की गई: अहमद पटेल
Nov 23, 20191:47 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
महाराष्ट्र में बेशर्मी की इन्तेहां हो गई, ये घटना काली स्याही से लिखी जाएगी: अहमद पटेल
Nov 23, 20191:35 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
डकैत जैसा व्यावहार महंगा पडेगा, हो सकता है अजित पवार भी वापस आए: संजय राउत
Nov 23, 20191:35 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
अजित पवार ने विधायकों को किडनैप किया, 8 में से 5 विधायक वापस आए: संजय राउत
Nov 23, 20191:11 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
सदम में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे फडनवीस, अजित पवार के खिलाफ एक्शन लेंगे: शरद पवार
Nov 23, 20191:08 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
शरद पवार ने कहा कि सरकार तो हम ही बनाएंगे, नंबर हमारे पास है। उन्होंने कहा कि अजित पवार से ऐसी उम्मीद नहीं थी।
Nov 23, 20191:02 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम कुछ भी चोरी-छिपे नहीं करते हैं, हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं।
Nov 23, 20191:01 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है। जनादेश के बारे में भाजपा हमें न सिखाए।
Nov 23, 201912:59 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
शरद पवार ने कहा कि फडणवीस और अजित सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।
Nov 23, 201912:55 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही NCP विधायक राजेंद्र शिंगने ने कहा कि "सुबह 7 बजे अजित पवार ने झूठ बोलकर बुलाया था। हमें शपथ की जानकारी नहीं थी।"
Nov 23, 201912:51 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
शरद पवार ने भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह के समत पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि इतनी सुबह हुए शपथ ग्रहण से हैरान हूं।
Nov 23, 201912:50 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
शरद पवार ने कहा कि भाजपा के साथ जाने का फैसला अजित पवार का निजी फैसला है। बिना जानकारी के विधायक अजित पवार के साथ गए हैं। हमें जो एक्शन लेना होगा, हम लेंगे।
Nov 23, 201912:48 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि "तीनों पार्टियों ने सरकार बनाने की सहमति दी थी। हमने बहुमत का आंकड़ा जोड़ लिया था। आज सुबह अजित पवार के साथ कुछ MLA चले गए।"
Nov 23, 201912:45 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
वाई बी चव्हाण सेंटर में शिवसेना और कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू।
Nov 23, 201912:24 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
सूत्रों के मुताबिक, 35 विधायक अजित पवार के साथ हैं।
Nov 23, 201911:58 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
बैठक में NCP के करीब 10 विधायक भी शामिल हैं।
Nov 23, 201911:47 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
कांग्रेस, NCP और शिवसेना, तीनों दल बैठक के बाद 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
Nov 23, 201911:29 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। गडकरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘फड़णवीस और पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र का विकास रथ तेजी से आगे बढ़ेगा।’’
Nov 23, 201910:50 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमशः मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। योगी ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी और विश्वास जताया कि फड़णवीस और पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास के रास्ते पर चलेगा।
Nov 23, 201910:14 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
दोपहर 12:30 बजे NCP चीफ शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
Nov 23, 201910:09 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
Nov 23, 201910:09 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की राजनीतिक समझ की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट में लिखा "श्री अमित शाह जी को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता। 'जो जीता वही सिकंदर'। महाराष्ट्र को राष्ट्रीय भावना वाली एवं विकासोन्मुख सरकार देने के लिये अमित शाह जी को प्रणाम"। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना की स्थिति पर कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा कि "महाभारत में शकुनि मामा ने कौरवों को समाप्त करवा दिया था। बताइये शिवसेना में शकुनि मामा कौन है???"
Nov 23, 201910:08 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
अभिषेक मनु सिंगवी ने कहा कि "महाराष्ट्र के बारे में पढ़कर हैरान हूं। पहले लगा कि यह फर्जी खबर है। निजी तौर पर बोल रहा हूं कि तीनों पार्टियों की बातचीत तीन दिन से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए थी। यह बहुत लंबी चली। मौका दिया गया तो फायदा उठाने वालों ने इसे तुरंत लपक लिया।"
Nov 23, 20198:58 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि "देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।"
Nov 23, 20198:56 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
Nov 23, 20198:56 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि "मैं देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि माननीय पीएम के मार्गदर्शन में भाजपा-राकांपा सरकार महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।"
Nov 23, 20198:45 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा कि "24 अक्टूबर को रिजल्ट आया। तब से अभी तक कोई भी सरकार बना नहीं सका। महाराष्ट्र में कई परेशानियां हैं, ज्यादा तो किसानों की परेशानियां हैं। वो हल करने के लिए लोगों द्वारा चुनी गई सरकार आती है तो उससे निर्णय जल्द लिए जा सकते हैं। इसीलिए हमने ये फैसला किया (भाजपा के साथ सरकार बनाने का)।"
Nov 23, 20198:45 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजीत पवार को धन्यवाद।'
Nov 23, 20198:44 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा था कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है और महाराष्ट्र की नई सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे। कांग्रेस, NCP और शिवसेना के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद उन्होंने यह ऐलान किया था लेकिन शनिवार की सुबह तक शरद पवार के इस ऐलान के उलट NCP और भाजपा ने सरकार बना ली।
Nov 23, 20198:44 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
शनिवार सुबह 8 बजे तक शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा कि महाराष्ट्र की राजनीति यूं करवट लेगी। शुक्रवार देर रात तक यह लगभग तय हो गया था कि शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन का ऐलान कर दिया जाएगा। लेकिन सुबह देवेंद्र फडणवीस को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी और ठाकरे की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
Nov 23, 20198:43 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। देवेंद्र के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने सूबे के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
Nov 23, 20198:43 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद फडणवीस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है, 'देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को क्रमश: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।'
Nov 23, 20198:35 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन