झारखंड विधानसभा चुनावों में 81 सीटों में से 47 सीट जीतने के बाद विजयी विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन घोषणा की है कि वे अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 27 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले आज झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मंगलवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद अन्य सहयोगियों से विचार विमर्श कर गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलायी जायेगी जिसमें औपचारिक तौर पर हेमंत सोरेन को नेता चुने जाने के बाद राज्य में सरकार के गठन का दावा राज्यपाल के पास पेश किया जायेगा।