Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Hindi Breaking News Latest News Updates Sept 13: जानें, देश-दुनिया के दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News Latest News Updates Sept 13: जानें, देश-दुनिया के दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Live Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 13, 2018 19:10 IST
breaking news- India TV Hindi
breaking news

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।  

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Breaking News of September 13:

06:35 pm: मॉब लिंचिंग पर एक लाख रुपये का मुआवजा देगी बिहार सरकार। बिहार कैबिनेट का फैसला।

06:30 pm: दिल्ली से लुधियाना जा रहे विमान का टायर फटा, विमान में 58 यात्री थे सवार। सभी यात्री सुरक्षित।

05:08 pm: कांग्रेस के आरोप झूठ का पुलिंदा, राहुल गांधी और विजय माल्या की जुगलबंदीः पीयूष गोयल

05:07 pm: कांग्रेस के नेता और पूर्व पीएम ने विजय माल्या की मदद कीः पीयूष गोयल

05:01 pm: मैं लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हूं। क्या राहुल गांधी स्वीकार करेंगे मेरा चैलेंज: शहजाद पूनावाला (पूर्व कांग्रेस नेता)

04:59 pm: राहुल गांधी को मैं चैलेंज करता हूं। मैं सितंबर 2013 में उनके नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बीच एक होटल मे मुलाकात का गवाह रहा हूं, इसी के बाद उन्हें लोन मिला था: शहजाद पूनावाला (पूर्व कांग्रेस नेता)

03:57 pm: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हिज्बुल मुजाहिदीन का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, ATS की कार्रवाई।

03:28 pm: पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि पेट्रोल, डीजल की कीमतों को आम आदमी की पहुंच से दूर करके उन्होंने वैसे भी काफी अंधेरा फैला रखा है। अपने वादों को पूरा न करके उन्होंने अंधेरा फैलाए रखा है: असदुद्दीन औवेसी

02:45 pm: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के लिए गुरूवार को ईवीएम में खराबी और छात्रों के हंगामे के कारण डूसू चुनाव मतगणना निलंबित कर दी गई।

02:00 pm: 

01:41 pm: चीन ने अमेरिका के व्यापार वार्ता प्रस्ताव का स्वागत किया।

01:15 pm: भारतीय शटलर पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 में हारने के बाद जापान ओपन से बाहर।

12:48 pm: पांच जवानों को चोटें आई है पर कोई गंभीर रूस से घायल नहीं है। हमने उन्हें चिकित्सा सहायता दी है। ऑपरेशन चल रहा है: डॉ एसडी सिंह जामवाल, आईजीपी जम्मू, ककरील में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ पर

12:29 pm: पतंजलि ने बाजार में लॉन्च किए पांच नए प्रोडक्ट।

12:19 pm: कश्मीर में बारामुल्ला जिले के सोपोर इलाके में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए।

12:00 pm: केरल नन बलात्कार मामला में अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।

​11:49 am: मध्यप्रदेश: पुलिस ने भोपाल के सांसद नगर में कथित रूप से एक महिला से छेड़छाड़ करने और उसके पिता को धमकी देने के मामले में एक गर्ल्स होस्टल के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।

​11:31 am: केरल नन बलात्कार मामले में उच्च न्यायालय के समक्ष केरल पुलिस ने हलफनामा दायर किया।

11:08 am: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी वित्त पोषण मामले में आरोपी कश्मीरी व्यवसायी जहरूर वाटाली को दिल्ली उच्च न्यायालय ने जमानत दी।

10:46 am: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बंदूकधारी ने पांच लोगों को मारने के बाद की खुदखुशी।

10:31 am: दिल्ली पुलिस ने बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके 2 साल से फरार व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

09:44 am: जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने पूंछ के गुलपुर में पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार।

09:21 am: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मास्को, रूस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुई। सुषमा स्वराज वहां तकनीकी और आर्थिक सहयोग पर अंतर-सरकारी आयोग की 23 वीं बैठक में भाग लेंगी।

09:11 am: बिहार: बेगूसराय के सिंघौल में अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और एक व्यक्ति को घायल कर दिया।

08:54 am:गोरखपुर में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर ने कल रात वाराणसी में अपने आवास पर आत्महत्या की। उसका शरीर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वह 15 दिन की छुट्टी पर था।

08:39 am: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने जमैत-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद को अपने सामाजिक कल्याणकारी सक्रियताओं से रोकने के लिए संघीय सरकार की अपील को खारिज कर दिया है: पाकिस्तान मीडिया

08:25 am: मध्यप्रदेश: ग्वालियर के तिघरा पुलिस स्टेशन इलाके में खनन माफिया ने फोरेस्ट विभाग के गार्ड को गोली मारी। दोनों गार्डों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

08:14 am: हाल ही में व्हाट्सएप संदेशों में कुछ युवाओं के आतंकवादी ग्रुप में शामिल होने की खबर आई थीं। हम जानकारी को सत्यापित करने के लिए उन लोगों की खोज करने की कोशिश कर रहे है जिनकी तस्वीरें मैसेज के साथ भेजी जा रही थीं। इस मामले में हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है: एसएसपी डोडा शबीर मलिक

07:51 am: दिल्ली में 81.00 रुपए प्रति लीटर (0.13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी) और डीजल 73.08 रुपए प्रति लीटर (0.11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी) मुंबई में पेट्रोल 88.39/लीटर (0.13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी) और डीजल 77.58 रुपए प्रति लीटर (0.11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी)

07:30 am: झज्जर कोटली में दुसरे दिन भी आतंकियों का सर्च ऑपरेशन जारी।

06:37 am: मुंबई में गणेश चतुर्थी की धूम, लोगों ने किया गणपति का स्वागत।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement