LIVE: "खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है भाजपा नहीं", कृषि मंत्री का बयान
LIVE: "खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है भाजपा नहीं", कृषि मंत्री का बयान
इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...
Image Source : INDIA TV
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
बिहार: गया में पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक ग्रुप का पर्दाफाश किया है। गया के SSP आदित्य कुमार ने बताया, "पुलिस को हथियार तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ़्तार किया। उनके पास से 5 पिस्तौल, 10 मैग्जीन, 61,000 नगद रुपये बरामद हुए।"
Feb 05, 202110:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष सदन की कार्यवाही को नहीं चलने दे रहा है। हम सहमती बनाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। मुझे विश्वास है सोमवार से वे मान जाएंगे। चर्चा ही संसद का केंद्र बिंदु है। सरकार विपक्ष के सवालों के उत्तर देने के लिए तैयार है: प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री
Feb 05, 202110:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
आज दिल्ली सरकार की ओर से देश का सबसे बड़ा EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग का टेंडर निकाला गया है। इसमें 100 जगहों पर 500 चार्जिंग प्वाइंट लगाने का प्रावधान किया गया है। आज हमने टेंडर निकाला है। कोशिश है कि एक साल के अंदर काम पूरा हो जाए: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
Feb 05, 202110:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
राजस्थान: भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आईपीएस अधिकारी निलंबित
राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मनीष अग्रवाल को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अग्रवाल को मंगलवार को रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया था। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रथम दृष्टया लिप्त पाए जाने पर अग्रवाल को गिरफ्तार किया और वह 48 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस अभिरक्षा में रहे जिसको देखते हुए अधिकारी को निलंबित किया गया है। अग्रवाल पर आरोप है कि दौसा के पुलिस अधीक्षक के पद रहते हुए उन्होंने एक राजमार्ग निर्माण कंपनी से दलाल के जरिये 38 लाख रूपये मांगे।
Feb 05, 202110:48 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 162 नए मामले आए, एक व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 162 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में अब तक आए लोगों की कुल संख्या 2,56,017 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है जिससे अबतक प्रदेश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,819 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 614, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251, खरगोन में 107 एवं ग्वालियर में 227 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
Feb 05, 202110:48 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2628 नए मामले, 40 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,628 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 20,38,630 हो गए। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में वायरस से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 51,255 हो गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 3,513 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 19,52,187 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अभी 33,936 मरीज उपचारधीन हैं। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.76 फीसदी जबकि मृत्यु दर 2.51 फीसदी है। इस बीच, मुंबई शहर में शुक्रवार को संक्रमण के 415 नए मामले सामने आए जबकि चार मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,019 तक पहुंच गई जबकि मृतक संख्या 11,384 हो गई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 54,072 नमूनों की जांच के साथ ही अब तक 1,48,75,633 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Feb 05, 202110:47 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले हो सकता है शीर्ष पुलिस अधिकारियों का तबादला
पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार सोमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त कर सकती है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मित्रा अनुज शर्मा की जगह लेंगे, जिन्हें राज्य सीआईडी का अतिरिक्त महानिदेशक बनाया जा सकता है। राज्य सीआईडी के वर्तमान एडीजी सिद्धिनाथ गुप्ता को एडीजी (दक्षिण बंगाल) बनाए जाने की संभावना है।
Feb 05, 20218:15 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हमारे पुास पुख्ता सबूत थे कि कल कुछ लोग चक्का जाम के दौरान हिंसा फैलाने की कोशिश करते। हमारे पास पक्की रिपोर्ट थी। हमने जनहित को देखते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को कल होने वाले चक्का जाम से अलग रखा है: राकेश टिकैत
Feb 05, 20217:22 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
देश का किसान संगठित है, कल देशभर में चक्का जाम है। जब तक तीनों कृषि क़ानून वापस नहीं होंगे, लोकसभा में हमारा विरोध जारी रहेगा। हम सड़क से लेकर लोकसभा तक किसानों के लिए लगे रहेंगे: हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख
Feb 05, 20217:21 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कांग्रेस पार्टी ने कल किसान संगठनों द्वारा किए जाने वाले 'चक्का जाम' का समर्थन किया।
Feb 05, 20217:21 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
बैठक में हमने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने की बात कही है। हमारी पार्टी का निर्णय है कि नए कृषि क़ानून वापस होने चाहिए। कांग्रेस किसानों के साथ है: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली में हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद
Feb 05, 20217:20 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
देश में कुल 52,90,474 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया है। आज पूरे देश में 3,31,029 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया: डॉ मनोहर अगनानी, अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय
Feb 05, 20217:20 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
झारखंड: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में हफीजुल हसन ने झारखंड सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। झारखंड CM हेमंत सोरेन भी इस मौके पर मौजूद रहे।
Feb 05, 20217:18 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
37 मेगा फूड पार्क में से 22 परिचालन में: सरकार
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने शुक्रवार को संसद को बताया कि देश भर में स्वीकृत 37 में से 22 मेगा फूड पार्क परिचालन में हैं। मंत्री ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि परिचालित मेगा फूड पार्क- असम, पंजाब, ओडिशा, मिजोरम, महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में स्थित हैं। मेगा फूड पार्क योजना के तहत, सरकार ने देश में 42 मेगा फूड पार्क को मंजूरी प्रदान की थी। उन्होंने कहा, "मौजूदा समय में, मंत्रालय ने मेगा फूड पार्क योजना के तहत देश में दो मेगा फूड पार्क के लिए सैद्धांतिक मंजूरी तथा 37 मेगा फूड पार्कों को अंतिम मंजूरी दी है।"
Feb 05, 20216:04 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना किसानों पर एक और वार: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम बजट में पेट्रोलिया उत्पादों में उपकर लगाए जाने और पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह देश के किसानों पर एक और वार है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के ‘मित्र केंद्रित’ बजट में किसान को पेट्रोल-डीज़ल के ज़्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी। तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार है।’’
Feb 05, 20215:20 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मुंबई के मानखुर्द में एक गोदाम में आग लगी
महाराष्ट्र: मुंबई के मानखुर्द में एक गोदाम में आग लग गई है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। दमकल की 19 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
Feb 05, 20215:19 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
राज्यसभा चल रही है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पूरी हुई है। लोकसभा में गतिरोध अभी बना हुआ है। मुझे लगता है कि प्रतिपक्ष सारी परिस्थिति को समझेगा और लोकसभा में भी चर्चा होगी ऐसी मुझे आशा है: केंद्रीय कृषि मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर
Feb 05, 202112:52 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
'पंजाब के कांट्रेक्ट फार्मिंग एक्ट में किसान को जेल का प्रावधान'
लोगों को भड़काया जा रहा है जमीन चली जाएगी, कॉम्ट्रेक्ट फार्मिंग का कोई भी प्रावधान यह नहीं कहता। एक्ट में कांट्रेक्ट फार्मिक का प्रावधान किया है, कांट्रेक्ट मूल्य का प्रावधान किया है, बोनस का प्रावधान किया है, किसान इस एक्ट से कभी भी बाहर हो सकता है, व्यापारी कभी भी बिना पैसे दिए इस एक्ट से बाहर नहीं हो सकता। पंजाब का कांट्रेक्ट फार्मिक एक्ट उठाइए, हरियाणा का हुड्डा जी के समय पारित हुआ कांट्रेक्ट फार्मिक उठाइए, पंजाब सरकार के कांट्रेक्ट फार्मिक एक्ट में अगर किसान गलती करेगा तो उसे जेल में डालने का प्रावधान है। जो भारत सरकार ने एक्ट बनाया है उसमें किसान कभी भी बाहर हो सकता है। पंजाब सरकार के एक्ट में किसान पर 5 लाख के जुर्माने का भी प्रावधान है: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
Feb 05, 202112:36 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
"खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है भाजपा नहीं"
भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व पूरी तरह किसानों के प्रति समर्पित है, हम लोगों ने लगातार उनको सम्मान देने की कोशिश की, 12 बार बुलाकर बातचीत की, एक शब्द भी हमने उनके बारे में गलत नहीं बोला, संवेदनशीलता के साथ विचार किया, लेकिन हमने यह जरूर कहा कि प्रावधान में कहां गलती है वह बताइए, हमने उनकी भावना के अंतर्गत जिन विंदुओं को जिन्हित किया जा सकता था उसको भी चिन्हित किया। हमने एक एक बाद एक उनको प्रस्ताव देने का प्रयत्न किया और साथ में यह भी कहा कि भारत सरकार किसी भी संशोधन के लिए अगर तैयार है तो इसके मायने यह नहीं लगाए जाने चाहिए कि किसान कानून में गलती है। एक राज्य में गलत फहमी के शिकार हैं लोग, एक ही राज्य का मसला है, और सभापती महोदय, इस बात के लिए बरगलाया गया है कि कानून आपकी जमीन को ले जाएंगे, मैं कहता हूं की कॉन्ट्रेक्ट फार्मिक के एक्ट में कोई एक प्रावधान बताएं। पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है भाजपा नहीं: कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
Feb 05, 202112:27 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
10.75 करोड़ किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए दिए गए
पीएम किसान योजना के माध्यम से 6 हजार रुपए का कंट्रीब्यूशन दिया, 10.75 करोड़ किसानों को 1.15 लाख करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजने का काम किया है: कृषि मंत्री
Feb 05, 202112:16 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
मनरेगा का बजट 1.11 लाख करोड़ रुपए: कृषि मंत्री
61 हजार करोड़ का बजट था उस बजट को 1.11 लाख करोड़ रुपए सुनिश्चित किया गया है, इस योजना से 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला, 324 लाख करोड़ श्रम दिवस बने, निश्चित रूप से इस योजना के साथ जो ठीक किया जा सकता था वही भारत सरकार ने किया।
Feb 05, 202112:15 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
मनरेगा आपने लॉन्च की लेकिन इसका परिमार्जन हमने किया: कृषि मंत्री
मनरेगा आपके कार्यकाल में प्रारंभ हुआ, कुछ लोग कहते थे कि यह गढ्ढे वाली योजना है, जबतक आपकी सरकार थी तबतक निश्चित रूप से उसमें गढ्ढा खोदने का ही काम होता था, शुरुआत उस योजना की आपने की लेकिन उस योजना को परिमार्जित हमने किया, आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि इस योजना के अंतर्गत बनने वाली लाखों संरचनाओं को जियो टैग किया, मनरेगा मजदूर की मजदूरी उसके एकाउंट में पहुंचाना सुनिश्चित किया।
Feb 05, 202112:10 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
राज्यसभा में कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान
गांव में चाहे आबादी के क्षेत्र में हमारा मकान बना हो या कोई सरचना रहने के लिए हमने अपने खेत में बनाई हो, उसका मालिकाना हक किसी के पास नहीं होता था, खेती की जमीन के हम भूस्वामी होते थे लेकिन उस जमीन पर कोई बिल्डिंग बनी है तो उसका मालिकाना हक किसी को नहीं था, पिछले साल पंचायती राज दिवस के मौके पर हमने प्रधानमंत्री जी को अनुरोध किया और स्वामित्व स्कीम लॉन्च की, 6 राज्यों में इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ और अबतक 1.47 लाख लोगों को मालिकाना हक दिया जा चुका है। वित्त मंत्री जी ने इस बजट में इस स्कीम को 6 राज्यों के अतीरिक्त पूरे देश में प्रभावी कर दिया है।
Feb 05, 202112:07 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
ग्राम पंचायतों को मिलेगा पैसा
ग्रामीण क्षेत्रों में अब 5 सालों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से 2.80 लाख करोड़ रुपए खर्च होगा जिसका परिणाम ग्रामीण विकास के रूप में दिखेगा: नरेंद्र सिंह तोमर
Feb 05, 202112:06 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट आ गई है और 2.36 लाख करोड़ रुपए ग्राम पंचायतों को देने का फैसला किया है और उसे भी मंत्रीमंडल ने स्वीकार कर लिया है
Feb 05, 202112:05 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
मोदी जी की जब सरकार आई तो 14वें फाइनेंस कमिशन की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया था कि पंचायतों को 2.92 लाख करोड़ दिया जाना चाहिए, तो उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने फाइनेंस कमिशन का प्रस्ताव स्वीकार किया: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
Feb 05, 202112:04 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
किसानों को लेकर कृषि मंत्री का बयान
प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार गांव करीब और किसान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और प्रतिबद्ध रहेगी
Feb 05, 202112:03 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
राज्य सभा में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
विपक्ष कहता है कि मोदी सरकार ने ही सबकुछ किया और पहले की सरकारों ने कुछ नहीं किया, यह आरोप गलत है। मोदी जी ने सेंट्रल हाल के अपने पहले भाषण में और 15 अगस्त के लालकिले के भाषण में उन्होंने कहा था कि मेरे पूर्व की जितनी सरकारे हैं उन सबका योगदान देश के विकास में समय समय पर रहा है।
Feb 05, 202112:01 PM (IST)Posted by Manoj Kumar
राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान
सभी लोगों को यह कहना चाहता हूं कि देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाकर जो देश को उपलब्ध कराई, इसके कारण भारत की ताकत और प्रतिष्ठा बढ़ी है और साथ में वैज्ञानिकों का सम्म्मान बढ़ा है।
Feb 05, 20218:26 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली में आज से 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले
Feb 05, 20218:14 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित एक शॉपिंग मॉल में स्पा की आड़ में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जबकि 14 महिलाओं को देह व्यापार गिरोह के चंगुल से मुक्त करा लिया गया।
Feb 05, 20218:08 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 70वें दिन भी जारी
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन