Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan Political Crisis: राजस्थान पुलिस SOG ITC ग्रांड होटल पहुंची, हरियाणा पुलिस ने अंदर जाने से रोका

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान पुलिस SOG ITC ग्रांड होटल पहुंची, हरियाणा पुलिस ने अंदर जाने से रोका

राजस्थान की सियासत में चल रहे उठापटक के बीच पार्टी व्हिप के उल्लंघन को लेकर विधानसभा की ओर से कांग्रेस के बागी खेमे के सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को थमाये गए नोटिस की वैधानिकता की तस्वीर आज साफ होने की संभावना है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 18, 2020 7:41 IST
Rajasthan Political Crisis Live Update- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Rajasthan Political Crisis Live Update

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Hindi Breaking News July 17

Auto Refresh
Refresh
  • 7:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
    • राजस्थान पुलिस SOG को ITC ग्रांड होटल पहुंची
    • हरियाणा पुलिस ने अंदर जाने से रोका
    • इसी होटल में ठहरे हुए हैं सचिन पायलट ग्रुप के विधायक

  • 5:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
    • राजस्थान उच्च न्यायालय में कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई स्थगित, सोमवार को अगली सुनवाई। 
    • कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों को भेजे गए नोटिसों पर अध्यक्ष की कार्रवाई मंगलवार शाम तक के लिए टाली गई।
  • 4:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बागी विधायकों का मामला

    • अभिषेक मनु सिंघवी ने दी दलील, सचिन पायलट ग्रुप की याचिका को बताया प्री मैच्योर
    • कहा- याचिका नहीं है मेंटिनेबल, याचिका को किया जाए खारिज
  • 2:49 PM (IST) Posted by Sailesh

    अभी कोर्ट में लंच ब्रेक हुआ है, अब ब्रेक के बाद सुनवाई होगी

  • 2:48 PM (IST) Posted by Sailesh

    विधानसभा के पूर्व उप सचिव सुरेश जैन ने कहा कि अगर सचिन पायलट स्पीकर को जवाब ही नहीं देते हैं तो उनके पास पावर है कि जिस पक्ष ने याचिका पेश की है उसके तर्कों को सुनकर, अगर उन्हें उचित मानते हैं, नियमों के अनुसार मानते हैं तो फैसला कर सकते हैं।

  • 2:44 PM (IST) Posted by Sailesh

    विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी इस मामले पर शाम पांच बजे सुनवाई करेंगे, जबकि नोटिस में कहा गया था कि वह दोपहर बाद एक बजे इस मामले पर गौर करेंगे। 

  • 2:14 PM (IST) Posted by Sailesh

    हरीश साल्वे ने कोर्ट में अपनी दलील में स्पीकर के आदेश पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सचिन पायलट गुट का पक्ष रखते हुए कहा है कि इस मामले में दसवीं अनुसूची का उल्लंघन नहीं हुआ है। उन्होंने स्पीकर से कोर्ट में बुलाने की मांग की। 

  • 2:13 PM (IST) Posted by Sailesh

    हरीश साल्वे की ओर से कोर्ट में कहा गया कि अगर कोई विधायक अपने मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैए के खिलाफ बोलता है, अपनी सेंट्रल लीडरशिप को जगाता है यह उसका फ्रीडम ऑफ स्पीच है, यह बगावत नहीं है

  • 2:13 PM (IST) Posted by Sailesh

    सचिन पायलट गुट की ओर से हरीश साल्वे लंदन से पेश हो रहे हैं

  • 1:51 PM (IST) Posted by Sailesh

    अदालत ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की याचिका को इस मामले में प्रतिवादी के तौर पर शामिल करने की मंजूरी दी।

  • 1:45 PM (IST) Posted by Sailesh

    मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता की पीठ सचिन पायलट और कांग्रेस के 18अन्य विधायकों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

  • 1:34 PM (IST) Posted by Sailesh

    एसपी विकाश शर्मा की अगुवाई में एसओजी टीम जयपुर से मानेसर के लिए रवाना। सचिन पायलट की बाड़ाबंदी में मौजूद लोगों के वॉइस सैंपल लेने के लिए टीम हुई है रवाना।

  • 1:33 PM (IST) Posted by Sailesh

    सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। एसओजी के अधिकारी भी यहां पहुंचे। बताया जा रहा है एसओजी हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सामने आया ऑडियो को लेकर नेताओं के वॉइस टेस्ट की अनुमति के लिए अर्जी लगा सकती है।

  • 12:41 PM (IST) Posted by Sailesh

    राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 542 हो गई है। वहीं 159 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 27,333 हो गए, जिनमें से 6,763 लोगों का इलाज जारी है।

  • 11:47 AM (IST) Posted by Sailesh

    भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 34,956 मामले आने के साथ शुक्रवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई। महज तीन दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10,03,832 हो गए जबकि एक दिन में 687 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 25,602 हो गया है।

  • 11:46 AM (IST) Posted by Sailesh

    ओडिशा में 718 और लोगों के संक्रमित पाए जाने से कोविड-19 के मामले 16,000 के पार, चार और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 83 हुई: स्वास्थ्य विभाग।

  • 9:49 AM (IST) Posted by Sailesh

    ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 76,000 हो गई है। ब्राजील में कोविड-19 का पहला मामला मई में सामने आया था।

  • 9:34 AM (IST) Posted by Sailesh

    कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वाधिक 4.2 करोड़ नमूनों की जांच अमेरिका ने की है, इसके बाद सर्वाधिक 1.2 करोड़ नमूनों की जांच भारत में हुई है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

  • 9:33 AM (IST) Posted by Sailesh

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय दौर पर लद्दाख पहुंचे।

  • 7:54 AM (IST) Posted by Sailesh

    गोवा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लागू जनता कर्फ्यू के दौरान बृहस्पतिवार को रात आठ बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा की है। 

  • 7:54 AM (IST) Posted by Sailesh

    झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से जमशेदपुर, रांची गिरिडीह और चाईबासा में एक-एक और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,783 हो गयी। 

  • 7:53 AM (IST) Posted by Sailesh

    अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना की रोकथाम के लिये बृहस्पितवार फिया फाउंडेशन की ओर से झारखंड सरकार को लगभग 3.28 करोड़ रुपए की मेडिकल किट प्रदान कीं।

  • 7:53 AM (IST) Posted by Sailesh

    केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को सोना तस्करी मामले में आरोपियों से कथित रूप से तार जुड़े होने के सिलसिले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को जांच चलने के बीच निलंबित कर दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement