Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Top 10 wanted militants in Kashmir: कश्मीर में सक्रिय टॉप 10 आतंकवादियों की लिस्ट, गृह मंत्रालय ने तैयार की है सूची

Top 10 wanted militants in Kashmir: कश्मीर में सक्रिय टॉप 10 आतंकवादियों की लिस्ट, गृह मंत्रालय ने तैयार की है सूची

Top 10 wanted militants in Kashmir: सुरक्षाबलों से मिली इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने कश्मीर में सक्रिय टॉप 10 वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट तैयार की है

Reported by: Manzoor Mir
Updated on: June 04, 2019 13:46 IST
List of top 10 wanted militants in Kashmir - India TV Hindi
List of top 10 wanted militants in Kashmir 

श्रीनगर। सुरक्षाबलों से मिली इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने कश्मीर में सक्रिय टॉप 10 वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट तैयार की है। हिट लिस्ट में कई ऐसे खूंखार आतंकवादियों के नाम शामिल हैं जिनपर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

कश्मीर में टॉप 10 आतंकवादियों की लिस्ट

  1. रियाज नाइकू उर्फ मोहम्मद बिन कासिम- इस आतंकवादी को A++ श्रेणी में रखा गया है और यह 2010 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है।
  2. वसीम अहमद उर्फ ओसामा- यह आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर है
  3. मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी- यह आतंकी अनंतनाग में सक्रिय है और आतंकी संगठन हिजबुल का सदस्य है
  4. मेहराजुद्दीन- यह आतंकवादी हिजबुल का सदस्य है और बारामुला का जिला कमांडर है
  5. सैफुल्लाह उर्फ सैफुल्ला मीर उर्फ सैफ- यह आतंकवादी श्रीनगर में हिजबुल मुजाहिदीन के कैडर को सक्रिय कर रहा है
  6. अशरफ उल हक- यह आतंकवादी पुलवामा में हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर है, इसे A++ श्रेणी में रखा गया है।
  7. हाफिज उमर- यह पाकिस्तानी आतंकवादी है और जैश ए मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर है
  8. जहीद शेख उर्फ उमर अफगानी- यह आतंकवादी जैश ए मोहम्मद का सदस्य है और यह अफगानिस्तान में NATO सेनाओं के साथ लड़ चुका है
  9. जावेद मट्टू उर्फ फैसल उर्फ साकिब उर्फ मूसाब- यह आतंकवादी आतंकी संगठन अल बदर का सदस्य है और उत्तरी कश्मीर में अल बदर का डिविजनल कमांडर है
  10. एजाज अहमद मलिक- हाल ही में इस आतंकवादी को हिजबुल मुजाहिदीन ने कुपवाड़ा का जिला कमांडर नियुक्त किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement