नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जिस जैश के आतंकी ठिकाने को अपना निशाना बनाया वहां बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। इस एयर स्ट्राइक के समय बालाकोट के इस आतंकी शिविर में मौजूद जैश के कमांडरों और आतंकियों की पूरी लिस्ट भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक इस शिविर में जैश के टॉप कमांडर समेत बड़ी तादाद में थे। जैश के कमांडरों में मौलाना अम्मार, तल्हा सैफ, अजहर खान, इब्राहिम अजहर आदि शामिल हैं।
इससे पहले विदेश सचिव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकाने पर किए गए हमले में बहुत बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, आतंकियों को सिखाने वाले और ऊंचे औहदे वाले कमांडर मारे गए हैं, उन्होंने बताया जिस कैंप पर हमला किया गया है उसे मौलाना युसुफ अजहर उर्फ उस्ताद घौरी चलाता था जो जैश के मुखिया मसूद अजहर का साला है।
देखें वीडियो