नयी दिल्ली: दिवाली के एक दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह हवा में हल्की धुंध और कोहरे रहने की वजह से दृश्यता में काफी गिरावट आयी है जबकि सुबह का तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 8:30 बजे दृश्यता सीमा 500 मीटर थी लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे इसकी स्थिति सुधरती गयी।
मौसम विभाग ने बताया, 'सुबह में कई जगहों पर धुंध और हल्का कोहरा नजर आया। कल रात दिवाली मनाने के दौरान निकली धुआं के चलते दृश्यता स्तर में भी गिरावट हुई है। लुटियंस दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक की इमारतें और राष्ट्रपति भवन समेत पूरा रायसीना हिल इलाका सुबह 10:30 बजे तक धुंध की चादर में लिपटा रहा।
बाद में, 11:30 बजे दृश्यता में सुधार हुई और इसकी सीमा 1500 मीटर तक पहुंच गई। उस वक्त आर्द्रता का स्तर 54 प्रतिशत रहा। सुबह के साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत था। आज दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कल सुबह में धुंध और हल्के कोहरे के साथ आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। कल, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.3 और 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।