Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. असम के BJP विधायक को कारतूसों के साथ मिला पत्र, 15 दिन में भाजपा छोड़ने का निर्देश

असम के BJP विधायक को कारतूसों के साथ मिला पत्र, 15 दिन में भाजपा छोड़ने का निर्देश

पत्र में विधायक को मुस्लिम होने के नाते भाजपा छोड़ने का निर्देश दिया गया है...

Reported by: Bhasha
Published : June 12, 2018 23:36 IST
bjp
bjp

गुवाहाटी: असम के भाजपा विधायक अमीनुल हक लश्कर को दो कारतूसों के साथ धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पत्र में विधायक को मुस्लिम होने के नाते भाजपा छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि कछार के सोनाई के विधायक लश्कर को कम जाने पहचाने संगठन ‘सेव सिक्योर एंड डेवलपेमेंट प्रोटेक्शन फोर्स ऑफ मुस्लिम, बराक वैली जोन’ से यह चिट्टी मिली है। सिलचर के थाना प्रभारी इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हमने रविवार को लश्कर को धमकी भरा पत्र भेजने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। लिफाफे में पिस्तौल की दो गोलियां भी हैं।’’

अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भादंसं की धारा 153 ए (धर्म, जाति आदि के आधार पर वि भिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने कहा, ‘‘मुझे डाक से पत्र मिला। इसमें कहा गया है कि भाजपा और आरएसएस सांप्रदायिक संगठन हैं तथा वे मुसलमानों के विरुद्ध काम कर रहे हैं। अतएव मुसलमान होने के नाते मुझे पार्टी में नहीं रहना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि पत्र में उनसे 15 दिन के अंदर पार्टी छोड़ने को कहा गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement