Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid: 63 दिनों बाद एक लाख से कम नए मामले, 1.82 लाख हुए ठीक, मौत का आंकड़ा- 3.5 लाख के पार

Covid: 63 दिनों बाद एक लाख से कम नए मामले, 1.82 लाख हुए ठीक, मौत का आंकड़ा- 3.5 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 हो गए हैं। कुल मामलों में से 2 करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं जबकि 3 लाख 51 हजार 309 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 08, 2021 9:48 IST
less than one lakh new covid cases reported after 63 days in India Covid: 63 दिनों बाद एक लाख से कम - India TV Hindi
Image Source : PTI Covid: 63 दिनों बाद एक लाख से कम मामले, 1.82 लाख हुए ठीक, मौत का आंकड़ा- 3.5 लाख के पार

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। देश में 63 दिनों बाद कोरोना के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 1 लाख से कम है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86 हजार 498 नए मामले सामने आए हैं जबकि ठीक होने वालों की तादाद दोगुनी से ज्यादा रही। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से उभरने वालों की संख्या 1 लाख 82 हजार 282 रही जबकि 2123 और कोरोना मरीजों की इस बीमारी ने जान ले ली।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 हो गए हैं। कुल मामलों में से 2 करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं जबकि 3 लाख 51 हजार 309 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।  देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी लगातार गिर रही है। इस वक्त भारत में 13 लाख 3 हजार 702 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 

सोमवार को दी गयीं 31 लाख से अधिक खुराकें; कुल संख्या 23.5 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस टीके की 31 लाख से अधिक खुराकें लगायी गयीं। इसके साथ ही देश में कोविड टीके की लगायी गयी खुराकों की कुल संख्या 23.59 करोड़ को पार कर गयी। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 16,07,531 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी जबकि इसी आयु वर्ग के 68,661 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। मंत्रालय ने कहा कि एक मई को टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के 3,02,45,100 लोगों को पहली खुराक और 2,37,107 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है।

मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 साल के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दी है। शाम सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड टीकों की कुल 23.59 करोड़ (23,59,39,165) खुराकें लगायी जा चुकी हैं। इनमें 99,81,949 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 68,76,906 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। मंत्रालय के अनुसार अग्रिम पंक्ति के 1,62,99,343 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी है जबकि 86,96,391 ऐसे कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी है। उसने बताया कि टीकाकरण अभियान के 143 दिन कुल 31,04,989 खुराकें दी गयीं। दिन भर की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार की जाएगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement