Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोर्ट पहुंचे लोगों का वकीलों ने फूलों से किया स्वागत, लेकिन अदालती कामकाज में नहीं लिया भाग

कोर्ट पहुंचे लोगों का वकीलों ने फूलों से किया स्वागत, लेकिन अदालती कामकाज में नहीं लिया भाग

दिल्ली की साकेत जिला कोर्ट के परिसर में गुरुवार को अलग नजारा देखने को मिला, हड़ताली वकीलों ने प्रवेश द्वार पर खड़े होकर केस के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे लोगों का फूल देकर स्वागत किया, हालांकि वकीलों ने अदालती कामकाज में भाग नहीं लिया

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published on: November 07, 2019 14:08 IST
Lawyers distributes flowers to peoples in Saket Court complex- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Lawyers distributes flowers to peoples in Saket Court complex

नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत जिला कोर्ट के परिसर में गुरुवार को अलग नजारा देखने को मिला, हड़ताली वकीलों ने प्रवेश द्वार पर खड़े होकर केस के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे लोगों का फूल देकर स्वागत किया, हालांकि वकीलों ने अदालती कामकाज में भाग नहीं लिया और और खुद लगातार चौथे दिन काम से अलग रहे। तीस हजारी अदालत में दो नवंबर को पुलिस के साथ झड़प के विरोध में वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी छह जिला अदालतों तीस हजारी, साकेत, कड़कड़डूमा, रोहिणी, पटियाला हाउस और द्वारका में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

हालांकि गुरुवार को भी पुलिस को अदालत परिसर के अंदर आने दिया जा रहा है। ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन की समन्वय समिति के महासचिव अधिवक्ता डी एस कसाना ने बताया कि साकेत अदालत में वकीलों और आम लोगों के बीच टकराव के बाद वादियों को अपने अपने मामलों की सुनवाई संबंध में अदालत कक्ष में जाने दिया जा रहा है और मामलों में तिथि लेने के लिये वकीलों की जगह कोई और व्यक्ति उपस्थित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने वकीलों और मुवक्किलों समेत करीब 1,000 लोगों के लिये भोजन की भी व्यवस्था की है। हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। 

बार के निजी सुरक्षा गार्ड आज सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं।’’ नयी दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के वाधवा ने कहा कि पटियाला कोर्ट में मुकदमा लड़ने वालों को भीतर आने दिया जा रहा है और वकीलों की जगह कोई और उपस्थित हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग पुलिस को अदालत परिसर में घुसने और उन्हें अपनी ड्यूटी करने से नहीं रोक रहे हैं। वे अपने कारण से नहीं आ रहे हैं।’’ तीस हजारी अदालत में दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव जयवीर सिंह चौहान ने कहा कि बार अदालत परिसर में सुरक्षा का जिम्मा देख रहा है। 

(PTI Input also included)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement