Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. काले धन पर सख्त कानून से हवालाबाज परेशान: मोदी

काले धन पर सख्त कानून से हवालाबाज परेशान: मोदी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा की गयी हवाबाजी संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में जीएसटी विधेयक पारित नहीं होने देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए

Bhasha
Updated : September 10, 2015 13:09 IST
काले धन पर सख्त कानून...
काले धन पर सख्त कानून से हवालाबाज परेशान: मोदी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा की गयी हवाबाजी संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में जीएसटी विधेयक पारित नहीं होने देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के विकास, जनता की भलाई के काम और लोकतंत्र के मार्ग में हवालाबाज रूकावटें खड़ी कर रहे हैं और काले धन पर सरकार द्वारा सख्त कानून बनाने से परेशान हो गए हैं ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 1984 में भाजपा की दो सीटें थी उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी भाजपा का मजाक उड़ाते थे और अब कांग्रेस के सीटों की संख्या 40 रह गई है जो कभी 400 थी।

प्रधानमंत्री ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, लोकतंत्र में जय और पराजय होती रहती है। चुनाव में जय मिलने पर जनता की भलाई के लिए प्राणप्रण से काम करने और पराजय मिलने पर आत्ममंथन करके कमियों को दूर करने की जरूरत होती है। लेकिन कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पराजय से कोई सबक नहीं लिया है।

संसद में जीएसटी विधेयक पारित नहीं होने देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि हमने इस आशा से संसद सत्र का सत्रावसान नहीं किया था कि विरोधी दल देश के लोगों की आशा, आकांक्षाओं को समझेंगे, जनता की भावना को समझेंगे।

अगर जनता ने पराजय दी है तो उसे स्वीकार करेंगे। हमें उम्मीद थी कि कुछ समय के व्यवधान के बाद संसद चलने लगेगी।

उन्होंने कहा कि करीब करीब सभी दल इस बात से सहमत थे कि संसद चलनी चाहिए, निर्णय होने चाहिए। लेकिन एक है जो मानता नहीं। आखिरकार भारी मन से हमें संसद का सत्रावसान करने का निर्णय करना पड़ा। संसद चले ऐसी आशा थी लेकिन उन्होंने :कांग्रेस: ऐसा होने नहीं दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पर हवाबाजी करने संबंधी टिप्पणी का जिक्र किये बिना मोदी ने कहा कि सरकार ने कालाधन पर कठोर कानून बनाया है। कालेधन पर कठोर कानून से हवालेबाजों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है, वे परेशान हो गए हैं।

मोदी ने कहा, हवालेबाज लोकतंत्र के मार्ग में रूकावटें डालने का काम कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement