Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शहादत से पहले कैप्टन कपिल कुंडू ने लिखी थी ये आखिरी कविता, पढ़ें

शहादत से पहले कैप्टन कपिल कुंडू ने लिखी थी ये आखिरी कविता, पढ़ें

पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की शहादत से गुरुग्राम में उनका परिवार सदमे में है। आपको बता दें कि उनका परिवार 6 दिन बाद कैप्टन कपिल कुंडू का 23 वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था।

Edited by: India TV News Desk
Updated : February 05, 2018 20:40 IST
captain kapil kundu
captain kapil kundu

पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की शहादत से गुरुग्राम में उनका परिवार सदमे में है। आपको बता दें कि उनका परिवार 6 दिन बाद कैप्टन कपिल कुंडू का 23 वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था। शहाहत से पहले कैप्टन ने फेसबुक पर लिखा आखिरी पोस्ट..जिंदगी लंबी नहीं..बड़ी हो। शहीद होने से पहले कैप्टन कपिल ने एक कविता लिखी थी जो इस प्रकार है:

''अपने लहु से सींचा है उन परवानों ने,

यूंही नहीं ये वादिया जन्नत कहलाती है।

आज भी खड़ी है रूह-ए-आशिक इन सरहदों पे,
आजमाना है किसी को अपना ज़ोर तो आए।

पूछा खुदा ने काफी कत्ल किये हैं उन जहांन में,
बोला, आशिक-ए-वतन हूं गुनाहों की हर सजा मंजूर है।

करके नम अपने चशम, बोले निज़ाम-ए-आलम,
ऐसे दलेर आशिक से पहली दफा पाला पड़ा है।

बोला, खुदा कतार बहुत लंबी है अभी आने वालों की,
कमी नहीं है मेरे मुल्क में उस पर मर मिटने वालों की।''

गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (LoC) से लगते इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई जबरदस्त गोलीबारी में सेना के एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो नाबालिग समेत चार लोग घायल हो गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement