Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लश्कर ने दी अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में हमले की धमकी, हाई अलर्ट जारी

लश्कर ने दी अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में हमले की धमकी, हाई अलर्ट जारी

इस पत्र पर जम्मू एवं कश्मीर में एलईटी के क्षेत्रीय कमांडर मौलाना अंबू शेख के हस्ताक्षर हैं। वहीं, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन सैन्य शिविर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 06, 2018 14:00 IST
Lashkar-e-Taiba threatens bomb attacks in Varanasi, Ayodhya and Mathura, high alert sounded- India TV Hindi
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार के मुताबिक डीआरएम फिरोजपुर को आतंकी हमले की चिट्ठी भेजी गई थी जिसके बाद यूपी पुलिस को अलर्ट पर रख दिया गया है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है। लश्कर के एरिया कमांडर अबू शेख के नाम पर भेजी गई चिट्ठी से ये खुलासा हुआ है। चिट्ठी में अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में धार्मिक स्थलों पर हमले की धमकी दी गई है।

6 जून से 10 जून के बीच हमले की दी गई धमकी। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार के मुताबिक डीआरएम फिरोजपुर को आतंकी हमले की चिट्ठी भेजी गई थी जिसके बाद यूपी पुलिस को अलर्ट पर रख दिया गया है।

इस पत्र पर जम्मू एवं कश्मीर में एलईटी के क्षेत्रीय कमांडर मौलाना अंबू शेख के हस्ताक्षर हैं। वहीं, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन सैन्य शिविर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली। लश्कर के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने श्रीनगर में एक समाचार एजेंसी को फोन कर हमले के पीछे अपने संगठन का हाथ होने का दावा किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement