शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन से लैंडस्लाइड की हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां कुछ ही सेकंड में कालका शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर जा गिरा। गनीमत यह रही की पहाड़ का बड़ा टुकड़ा गिरने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि ये लैड्स्लाइडिंग भारी बारिश की बाद हुई, जिस वजह से पत्थरों के साथ-साथ बड़े-बड़े पेड़ अचानक हाइवे पर गिरने लगे। पहाड़ का जो हिस्सा गिरा उसके ठीक ऊपर स्कूल ग्राउंड है, स्कूल में इन दिनों छुट्टियां चल रही हैं नहीं तो ये हादसा और भयानक हो सकता था।