पटना: पटना एयरपोर्ट पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की VIP एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले उन्हें एयरपोर्ट पर बिना किसी सुरक्षा जांच के आने जाने की इजाजत थी। उन्हें बिना किसी सुरक्षा जांच के सीधे हवाई पट्टी पर पहुंचने की सुविधा थी, लेकिन अब उन्हें सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। लालू और राबड़ी को यह सुविधा 2009 से मिली हुई थी।
सिविल एवियशन मंत्रालय की तरफ से वीआईपी एंट्री की सुविधा हासिल करनेवालों की लिस्ट जारी की जाती है। इसी के आधार पर वीआईपी एंट्री की सुविधा मिलती है। सिविल एविएशन मंत्रालय ने अब लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को वीआईपी एंट्री की सुविधा वापस ले ली है। अब लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को एयरपोर्ट पर सामान्य सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।