रांची / पटना: राष्ट्रीय जनता जल ( राजद ) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को अपने बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए गुरूवार को तीन दिन की पैरोल दे दी गई। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पैरोल मिलने के बाद लालू रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गये जहां से शाम छह बज कर चालीस मिनट पर वह पटना पहुंचेंगे। पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई ) की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में लालू को दोषी ठहराया था। फिलहाल उनका रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पैरोल स्वीकृत होने के बाद लालू यादव को आज शाम लगभग चार बजे यहां रिम्स अस्पताल में न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया गया। रिम्स ने भी कल शाम मेडिकल बुलेटिन जारी कर लालू को स्वस्थ बताया और कहा था कि वह यात्रा के लिए फिट हैं। महानिरीक्षक ( जेल ) हर्ष मंगला ने बताया कि लालू को तीन दिन की पैरोल दी गई है। मंगला ने कहा कि नियमों के मुताबिक यात्रा में लगने वाले समय को पैरोल की अवधि में नहीं गिना जाएगा। राजद के महासचिव और लालू के करीबी भोला यादव ने रांची में बताया कि वह शाम की फ्लाइट से पटना जाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया , ‘ आज शाम की फ्लाइट से पटना जाने के लिए टिकटों की व्यवस्था कर ली गई है। ” साथ ही उन्होंने बताया कि लालू 14 मई को रांची लौट आएंगे जिस दिन पैरोल खत्म हो रही है।
गौरतलब है कि चारा घोटाला से जुड़े मामलों में लालू फिलहाल जेल की सजा काट रहे हैं। जेल के अधीक्षक अशोक चैधरी ने बताया कि लालू को 14 मई को सुबह ग्यारह बजे तक वापस जेल में रिपोर्ट करना होगा। लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी की शादी 12 मई को पटना में होनी है। इस बीच लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया था कि सोमवार की रात राजद प्रमुख की ओर से दाखिल आवेदन में पांच दिन की पैरोल मांगी गई थी लेकिन उन्हें तीन ही दिन की पैरोल मिली।
इस संबंध में पूछने पर झारखंड जेल के महानिरीक्षक ने बताया , “ हमने जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस मामले में फैसला किया। ”मंगला ने बताया कि लालू को कुछ शर्तों के साथ पैरोल दिया गया है जिसमें उनसे मीडिया में बयान देने और प्रेस ब्रीफिंग करने से परहेज करने को कहा गया है। साथ ही लालू को निर्देश दिया गया कि वह अपने पुत्र के विवाह के अलावा किसी भी अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे तथा समय से वापस बिरसा मुंडा जेल में रिपोर्ट करेंगे।
लालू 18 अप्रैल को हुई अपने बेटे की सगाई में नहीं पहुंच पाए थे।
लालू के पटना आने की खबर मिलने के बाद राजद समर्थकों में खुशी की लहर है। लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सर्कुलर रोड पर आवंटित किए गए बंग्ले में लालू को पैरोल मिलने की खबर के बाद “ लालू जिंदाबाद ” के नारे लगने लगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा , “ हमें खुशी है कि अंतत : हमारे नेता को उनके बेटे की शादी में शामिल होने की इजाजत मिल गई। ”हालांकि हम उनके साथ हर स्तर पर किए गए दुर्व्यवहार से निराश हैं। ”