Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Lakhimpur Kheri LIVE UPDATES: विपक्ष को एकजुट करने के राहुल गांधी से मिले संजय राउत

Lakhimpur Kheri LIVE UPDATES: विपक्ष को एकजुट करने के राहुल गांधी से मिले संजय राउत

हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा का बेटा जिस एसयूवी में सवार था, उसी ने किसानों को कुचल दिया जिसमें चार किसानों की मौत हो गई। हालांकि मिश्रा ने आरोप को खारिज किया है। बाद में भीड़ के हमले में चार अन्य लोग मारे गये थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 05, 2021 20:10 IST

Lakhimpur Kheri LIVE UPDATES: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद जहां इलाके में तनाव है वहीं राजनीतिक हलचल भी काफी बढ़ गई है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के जिलों में राजनीतिक हलचल तेज रही और अनेक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए। किसानों समेत विभिन्‍न संगठनों और समाजवादी पार्टी व कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने विरोध प्रकट कर केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री की बर्खास्तगी, केंद्रीय मंत्री व उनके पुत्र के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज कराने व मृतक किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रूपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। 

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी  जैसे अपने शीर्ष नेताओं को हिरासत में लिये पर गुस्सा दिखाया और उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और उनके बेटे आशीष मिश्रा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी से दो बार के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के विरोध में रविवार को वहां के आंदोलित किसानों ने उनके (टेनी) पैतृक गांव बनबीरपुर में आयोजित एक समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जाने का विरोध किया और इसके बाद भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा का बेटा जिस एसयूवी में सवार था, उसी ने किसानों को कुचल दिया जिसमें चार किसानों की मौत हो गई। हालांकि मिश्रा ने आरोप को खारिज किया है। बाद में भीड़ के हमले में चार अन्य लोग मारे गये थे। 

 

Latest India News

Lakhimpur Kheri LIVE UPDATES

Auto Refresh
Refresh
  • 6:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली में संजय राउत ने की राहुल गांधी से मुलाकात

    शिवसेना नेता संजय राउत ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात से पहले उन्होंने कहा, 'प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया गया है इसलिए राहुल गांधी से मिलना जरूरी है। अगर कानून सबके लिए समान है तो प्रियंका गांधी जेल में क्यों हैं और मंत्री खुलेआम घूम रहे हैं।'

  • 2:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    विपक्ष को एकजुट होकर कदम उठाने की जरूरत, राहुल से मुलाकात करूंगा- संजय राउत

    शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना के बाद विपक्षी दलों को एकजुट होकर कदम उठाने की जरूरत है और ऐसे में वह आज शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लखीमपुर खीरी की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। प्रियंका गांधी को उप्र सरकार ने गिरफ्तार किया है। विपक्षी नेताओं को किसानों से मिलने से रोका जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकार के दमन के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होकर कदम उठाने की जरूरत है। राहुल गांधी से शाम 4.15 बजे मुलाकात करूंगा। जय हिंद।’’ 

  • 2:22 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    लखीमपुर खीरी में स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट पर रोका गया हैं, वह हमारे निवेदन को मानते हुये शीघ्र ही वापस चले जायेंगे । बघेल को हिरासत में नही लिया गया हैं: डीके ठाकुर पुलिस आयुक्त

  • 2:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी के हवाई अडडे पर पहुंचे छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वापस लौटने का निवेदन किया गया: पुलिस आयुक्त

  • 1:51 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे

    छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए हैं। आज सुबह बघेल लखनऊ पहुंचे थे, वो लखीमपुर खीरी जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया। इसके विरोध में बघेल धरने पर बैठ गए हैं।

  • 12:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़े

    सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़े, नारेबाजी की। सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया है। उन्हें कल उस समय हिरासत में लिया गया जब वह लखीमपुर खीरी जा रही थी।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी शोकाकुल, ये महोत्सव का समय नहीं-अखिलेश

  • 9:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अन्नदाताओं को कुचलनेवाले की गिरफ्तारी क्यों नहीं-सुरजेवाला

  • 9:52 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हम अपराधियों की तरह हिरासत में हैं-दीपेंद्र हुड्डा

  • 9:51 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वो हार नहीं मानेगी, सत्याग्रह नहीं रुकेगा-राहुल गांधी

  • 8:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

  • 8:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पुलिस हिरासत में हैं प्रियंका गांधी

    प्रियंका गांधी अभी भी पुलिस हिरासत में हैं। उन्हें सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया है। उन्हें कल लखीमपुर खीरी जाने से प्रशासन ने रोक दिया था और हिरासत में ले लिया गया था।

  • 7:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कांग्रेस देशभर में करेगी विरोध-प्रदर्शन

    लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में सभी राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, पार्टी महासचिव वेणुगोपाल ने पार्टी के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने और गिरफ्तारी किए जाने पर जताया विरोध

  • 7:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसान नेता चढ़ूनी रिहा

    हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी को रिहा कर दिया गया। मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा, 'वहां (लखीमपुर) धारा 144 लागू  है और संभवत: उनके दौरे से कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो सकती थी, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया था। हमने उन्हें रिहा कर दिया है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement