कच्छ. गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। कच्छ पुलिस ने एयरबेस की खुफिया जासूसी के आरोप में 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है। इन सभी लड़कों पर कच्छ के एयरबेस से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को देने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए लड़के एयरबेस की हाई रिजोल्यूशन तस्वीरें, इंफ्रास्ट्रक्चर, सपोर्ट सिस्टम और सर्विलांस सिस्टम के बारे में पाकिस्तान को जानकारियां दे रहे थे।
इन चार लड़कों में दो नाबालिग है। खुफिया एजेंसियों के जब इनके इरादे के बारे में पता चला तो उसके भी होश उड़ गए। ये सब मिलकर 1993 जैसे बम धमाके की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार लड़कों में से एक का नाम अरबाज़ सुमरा है, जबकि दूसरे का नाम मोहम्मद हजाम है। कच्छ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को जनवरी के मध्य में सूचना मिली थी कि नलिया एयरबेस के आसपास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं, जिसके बाद 29 जनवरी को को कच्छ पुलिस के SOG ने इन चार लड़कों को टैप किया था।
इनसे पूछताछ जब की गई, तब इन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था, लेकिन इनके पास से दो लैपटॉप और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। जिनमें 4 फोटोग्राफ मिले थे। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर पुलिस को इनपर और ज्यादा शक हुआ क्योंकि ये फोटो बहुत ही चौंकाने वाले थे। इन तस्वीरों में एयरबेस के वाइटल पॉइंट्स दिख रहे थे। तस्वीरों को देखकर ये भी प्रतीत हो रहा है कि फोटो किसे ऊंचे स्थान से लिए गए हैं ताकि एयरबेस को पूरी तरह कैद किया जा सके। लड़कों ने चतुराई दिखाते हुए चारों मोबाइल और दोनों लैपटॉप को फॉर्मेट कर दिया था।
एंटी नेशनल एक्टिविटी में पहले भी पकड़े जा चुके हैं लोग
गिरफ्तार किए गए लड़के जिस नूंधातन गांव से संबंध रखते हैं, उसका भी अपना पूराना ट्रैक रिकॉर्ड है। गांव के कई लोग पहले भी एंटी नेशनल एक्टिविटी में पकड़े जा चुके हैं। 1993 ब्लॉस्ट का एक आरोपी जैकब बाबा भी इसी गांव से संबंध रखता है। इन चारों लड़कों पर पुलिस ने नजर रखी और इसके बाद ये तस्वीरें एयर फोर्स के साथ साझा किए गए, जिसके बाद एयरफोर्स ने इन चारों लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर इन चारों लड़कों को रविवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया।