Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कुमार विश्वास ने किसे कहा नीचेश्वर? कहा-ईश्वर कभी तो तुम्हारे बेहिसाब पापों का हिसाब करेगा

कुमार विश्वास ने किसे कहा नीचेश्वर? कहा-ईश्वर कभी तो तुम्हारे बेहिसाब पापों का हिसाब करेगा

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा,''हज़ारों करोड़ों के विज्ञापन देकर मीडिया को चुप करा लोगे नीचेश्वर''

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 01, 2020 12:16 IST
Kumar Vishvas 
Image Source : KUMAR VISHVAS'S TWITTER Kumar Vishvas 

नई दिल्ली। राजनीति छोड़ चुके कवि कुमार विश्वास का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा है ''सोचता था कि इतने पराक्रमी-पुरुषार्थी और देशभक्त बच्चों की भारत माँ कैसे 1000 साल ग़ुलाम रही।आज देखकर समझ आता है! देश मरता हो मर जाए पर कुछ नीचों का मज़हबी-तुष्टिकरण वाला वोट जुगाड़ू एजेंडा बचना चाहिए, शायद हम डिजर्व भी करते है जो ऐसे लंपटों को पहचानने के बाद भी चुनते हैं।''

कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके और इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट कर दिया जिसमें उन्होंने नीचेश्वर शब्द का इस्तेमाल किया, कुमार विश्वास ने कहा, ''हज़ारों करोड़ों के विज्ञापन देकर मीडिया को चुप करा लोगे नीचेश्वर,दिन में चार बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस और सौ बार पैसे देकर एड के बहाने चेहरा भी दिखा लोगो पर ईश्वर कभी तो तुम्हारे इन बेहिसाब पापों का हिसाब करेगा भारत के अखंडित तप का पुण्यफल दे ईश्वर ! हमारे गाँवों-ग़रीबों को बचा।''

कुमार विश्वास दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से हैं, लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मतभेद के चलते पार्टी को छोड़ दिया है और साथ में राजनिति छोड़ने की घोषणा भी की है। कुमार विश्वास कई बार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement