Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी

कोरोना वायरस के संक्रमण में आम जनता के साथ कई राजनेता भी चपेट में आते जा रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 27, 2020 13:20 IST
Krishan Pal Gurjar found coronavirus positive
Image Source : FILE Krishan Pal Gurjar found coronavirus positive

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण में आम जनता के साथ कई राजनेता भी चपेट में आते जा रहे हैं। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिहं गुर्जर का है। उन्होंने खुद अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होनेके बारे में जानकारी दी है और अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है। इस बीच जम्मू से भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि जम्मू—पुंछ से सांसद जुगल किशोर शर्मा ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है 

अपने ट्वीट संदेश में कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कहा, "स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने  कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।"

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर भारत से फिर आई अच्छी खबर, मानव पर दूसरे चरण का परीक्षण शुरू

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है और कई राजनेता इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री तक शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस के मामले 33 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 75 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं और 1000 से ज्यादा लोगों की इसके संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है।

एक ही दिन में 75 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं, पिछले 24 घंटों यानि बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 75760 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में संक्रमण के इतने ज्यादा मामले पहले कभी भी देखने को नहीं मिले थे। इन नए मामलों के साथ अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 33.10 लाख को पार कर गया है।

सिर्फ कोरोना वायरस के संक्रमण में ही बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि कोरोना वायरस की वजह से अब रोजाना देश में 1000 से ज्यादा लोगों की जाने जाने लगी है जो बड़ी चिंता का कारण है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 1023 लोगों की जान गई है और अबतक यह जानलेवा वायरस देश में 60472 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement