![Kolkata Beliaghata 33 Pally Durga puja pandal plays recording of Azaan](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेलीघाटा 33 पल्ली दुर्गापूजा पंडाल में कथित तौर पर अजान की रिकॉर्डिंग बजाई गई। आयोजकों का तर्क है कि धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए पंडाल में मंदिर, मस्जिद और चर्च, तीनों को शामिल करने की कोशिश की गई है और इसी कोशिश के तहत अजान के साथ-साथ मंत्रोच्चार तथा चर्च की घंटी की आवाज को भी शामिल किया गया।