Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के शिव प्रसाद राव ने अपने आवास पर की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के शिव प्रसाद राव ने अपने आवास पर की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के शिव प्रसाद राव ने हैदराबाद में स्थित अपने आवास पर आत्महत्या की है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 16, 2019 14:10 IST
Kodela Siva Prasada Rao
Image Source : FACEBOOK Kodela Siva Prasada Rao Former Andhra Pradesh Speaker comits suicide at his residence in Hyderabad

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने आत्महत्या कर ली है, वे काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। उनके डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली.जानकारी के मुताबिक, शिवप्रसाद राव ने अपने घर में फांसी लगा ली, अचेत अवस्था में उनके गार्ड और ड्राइवर ने उन्हें हैदराबाद स्थित इंडो अमेरिकन कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद कोडेला शिवप्रसाद राव के बेटे और बेटी पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए थे। कोडेला पर भी स्पीकर रहते हुए असेंबली की टेबल-कुर्सियां अपने बेटे के शोरूम में पहुंचाने के आरोप लग चुके हैं। इस मामले में उनके खिलाफ जांच भी चल रही थी। कोडेला शिवप्रसाद राव पेशे से एक डॉक्टर थे। वह एनटी रमा राव और चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में भी अपनी सेवा दे चुके थे। वे आंध्र प्रदेश विधानसभा के पहले स्पीकर थे।

हालांकि, हाल में हुए आंध्र प्रदेश  विधानसभा चुनाव में कोडेला साथेनापल्ली में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अंबाती राम बाबू से हार गए थे। उनकी मौत पर टीडीपी ने शोक जाहिर किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement