Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कौन हैं श्लोका मेहता जो बनने जा रहीं हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू?

कौन हैं श्लोका मेहता जो बनने जा रहीं हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू?

परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि आकाश की शादी या सगाई की कोई तारीख तय नहीं हुई है। मेहता की कंपनी रोजी ब्लू के प्रवक्ता को भेजे गए ईमेल का भी कोई जवाब नहीं आया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 06, 2018 8:21 IST
Know-who-is-Shloka-Mehta
कौन हैं श्लोका मेहता जो बनने जा रहीं हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू?

नयी दिल्ली: सूत्रों का मानें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी इसी साल श्लोका मेहता से होने जा रही है। श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। दोनों परिवारों ने हालांकि इस बारे में टिप्प्णी से इनकार किया है लेकिन सूत्रों की मानें तो सगाई की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है और शादी दिसंबर में हो सकती है। आकाश और श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़े हैं। अंबानी और मेहता परिवार भी एक दूसरे के अच्छी तरह से परिचित हैं।

तो आइए, जानते हैं मुकेश अंबानी की होने वाली बड़ी बहू श्लोका मेहता के बारे में कुछ बातें-  

-रोज ब्लू डायमंड के मालिक रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं श्लोका मेहता
-श्लोका मेहता का पूरा नाम श्लोका रसेल मेहता है
-उन्होंने अपने स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है, जहां से आकाश अंबानी पढ़े हैं
-श्लोका मेहता का जन्म 11 जुलाई 1990 को मुंबई में हुआ
-श्लोका बचपन से ही पढ़ाई में काफी अव्वल रही हैं
-उन्होंने 12वीं तक लगातार 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है
-श्‍लोका ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मानवशास्त्र की पढ़ाई की। इसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से विधि शास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की
-श्लोका रोज ब्लू डायमंड की डायरेक्टर हैं
-श्लोका कनेक्ट फॉर एनजीओ की सह-संस्थापक भी हैं

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement