श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को फौज का शुक्रिया अदा करते हुए दिखाया गया है। यह शख्स सरेंडर करने के बाद फौज का शुक्रिया अदा कर रहा है। वायरल वीडियो में गुलाबी रंग की शॉल ओढ़े एक शख्स जमीन पर बैठा है और सरेंडर के लिए फौज का शुक्रिया अदा कर रहा है। वीडियो में शख्स यह कहता हुआ दिख रहा है कि आतंकवाद छोड़कर वह अपना जीवन शांति पूर्वक गुजार सकेगा।
इंडिया टीवी ने जब इस वायरल वीडियो की तहकीकात की तो पता चला कि यह वीडियो सरेंडर करनेवाले आतंकवादी शोएब शफी भट्ट का है। हालांकि पुलिस की तरफ से इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पुलिस ने कहा था कि आत्मसमर्पण करने वाला आतंकवादी शोएब शफी भट है। और यह कहा गया है कि यह वीडियो शोएब का है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक शब्द नहीं है।
शोएब शफी भट आवंतीपोरा के चारसू का रहनेवाला है और उसके पिता का नाम मोहम्मद शफी है। शोएब 12 जुलाई को अचानक लापता हो गया था। परिवारवालों ने आवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में शोएब की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कुछ दिनों बाद शोएब की बंदूक पकड़े हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर के माध्यम से शोएब के आतंकवादी गुटों में शामिल होने का ऐलान किया गया था। शोएब शफी की उम्र 19 साल है और वह उग्रवाद में शामिल होने से पहले पैरामेडिकल साइंस की पढ़ाई कर रहा था।