भारतीय पुलिस का रैंकिंग सिस्टम
D.G.P= पुलिस महानिदेशक
A.D.G.P= अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
I.G = पुलिस महानिरीक्षक (जोन का मुखिया)
D.I.G= पुलिस उपमहानिरीक्षक
S.S.P= वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जिले का मुखिया) आमतौर पर यह पद बड़े शहरो में होता है
S.P = पुलिस अधीक्षक (जिले का मुखिया) छोटे शहरों में
A.S.P= सहायक पुलिस अधीक्षक
D.S.P= पुलिस उपाधीक्षक
S.H.O=थाना अधिकारी (थाना इंचार्ज) प्रमुखता से शहरों में
ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्र निरीक्षक या क्षेत्राधिकारी होता है (ये 3 से 4 थानों को कवर करता है)
एसएचओ और क्षेत्राधिकारी दोनों पद में समान होते हैं- पुलिस इंस्पेक्टर
S.I = उप निरीक्षक
ASI = सहायक उप निरीक्षक
Constable = कांस्टेबल