Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. STEP BY STEP समझिए कितने तरह का होता है वीजा, कैसे बनता है एच1-बी वीजा

STEP BY STEP समझिए कितने तरह का होता है वीजा, कैसे बनता है एच1-बी वीजा

अमेरिकी संसद ने भारत की आपत्ति के बावजूद अपने 9-11 स्वास्थ्य देखभाल कानून तथा बायोमेट्रिक ट्रेकिंग प्रणाली के लिए धन जुटाने हेतु लोकप्रिय एच-1बी तथा एल-1 वीजा पर विशेष शुल्क दोगुना कर 4,500 डॉलर तक कर दिया है।

PRAVEEN DWIVEDI
Published : December 19, 2015 14:36 IST

H1 B VISA

H1 B VISA

स्थायी निवास वीजा (ग्रीन कार्ड)-

परिवार प्रायोजित आव्रजन वीजा- अमेरिकी नागरिक जीवन साथी, माता-पिता, बच्चों और भाई बहन के लिए याचिका दायर कर सकते। स्थायी निवासी पत्नियों और बच्चों के लिए याचिका दायर कर सकते हैं।

नियोक्ता प्रायोजित आप्रवासी वीजा: EB-1 असाधारण क्षमता रखने वाले विदेशी नागरिक, बेहतर प्रोफेसर एवं शोधकर्ता, बहुराष्ट्रीय प्राधिकारी और प्रबंधक- ये सभी स्थायी निवास वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए लेबर सर्टिफिकेशन प्रॉसेस से गुजरने की भी जरूरत नहीं है।

EB-2 बेहतरीन डिग्री वाले श्रमिक और वो लोग जिनके पास विज्ञान, कला और बिजनेस के क्षेत्र में विशेष योग्यता हासिल है- इस श्रेणी के अंतर्गत वीजा का आवेदन करने वाले लोगों के पास कम से कम जॉब ऑफर होना चाहिए और संभावित नियोक्ता को श्रम प्रमाणीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आपको श्रम प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा ताकि वीजा धारक यह प्रदर्शित कर पाए कि वो अमेरिकी श्रमिक के अलावा कहीं दूसरी जगह नौकरी तो नहीं ले रहा है।

EB-3 कुशल श्रमिक और पेशेवर- इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले पेशेवरों के पास आमतौर पर नौकरी का एक ऑफर होता है और संभावित नियोक्ता समान्यतया श्रम प्रमाणीकरण प्रक्रिया को पूरा करता है।

EB-4  रिलीजियस वर्कर के लिए स्पेशल इमीग्रेंट वीजा- धार्मिक मामलों से जुड़े मंत्री लोग इस तरह का वीजा पाने के हकदार होते हैं।

EB-5 इन्वेस्टर / रोजगार सृजन वीजा- 1990 के आव्रजन अधिनियम के तहत अमेरिकी निम्न सदन कांग्रेस ने हर साल 10,000 ऐसे वीजा जारी करने का फैसला किया, जो ऐसे विदेशी निवेशकों के लिए होगा जो नए उद्यम शुरु करेंगे और कम से कम 10 लोगों के लिए रोजगार का सृजन करेंगे। इस प्रोग्राम के तहत निवेशकों के दो समूह हैं, पहले वो जो लक्षित रोजगार क्षेत्रों में कम से कम पांच लाख डॉलर का कम से कम निवेश करते हैं और दूसरे वो जो जो कम से कम दस लाख डॉलर का निवेश करते हैं।

स्टेप बाई स्टेप समझिए कैसे बनता है एच1बी वीजा- एच1बी वीजा को आमतौर पर अमेरिका में उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जो यहां काम करने आते हैं। यह सामान्यतया: नौकरी आधारित वीजा होता है जिसे एक क्वालीफाइड योग्य अस्थाई कर्मचारी के लिए जारी किया जाता है। इस तरह के वीजा के लिए नियोक्ता को कम से कम नौकरी की पेशकश करनी चाहिए और अमेरिका के आव्रजन विभाग के साथ एच1बी वीजा के लिए आवेदन (याचिका) करना चाहिए। अनुमोदित याचिका एक वर्क परमिट (काम करने की मंजूरी मिलना) होता है जो आपको अनुमति देता है कि आप अमेरिका में अपने नियोक्ता की कंपनी में काम कर सकें।

एच1बी वीजा आमतौर पर उन लोगों के लिए जारी किया जाता है, जो किसी खास पेशे से जुड़े होते हैं और उन्हें विशेषज्ञता के लिहाज से सैद्धांतिक और व्यवहारिक रूप से आवेदन की दरकार होती है। इसके लिए आवेदक को स्नातक (बैचलर) या उसके समकक्ष होना चाहिए। एक बार आपको एच1बी वीजा मिल जाने के बाद आप अपने पास की यूएस एंबेसी में साक्षात्कार के लिए जा सकते हैं। साक्षात्कार में सफल होने के बाद आपको एच1बी वीजा मिल जाता है।

कैसे बनवाएं एच1बी वीजा-

पहला स्टेप- डिजिटल फोटोग्राफ की होती है दरकार-

एच1बी वीजा के लिए डिजिटल फोटोग्राफ की दरकार होती है। इस फोटो के कुछ मानक होते हैं। अगर आप किसी अच्छे फोटोग्राफर को यह बताते हैं कि आपको एच1बी वीजा के लिए फोटो चाहिए तो वह आपके लिए सही फोटो खींच देगा।

इस डिजिटल फोटोग्राफ में होना चाहिए-

  • डिजिटल फोटोग्राफ वर्गाकार होनी चाहिए
  • न्यूनतम डाइमेंशन 600 पिक्सल/ 600 पिक्सल होनी चाहिए
  • अधिकतम डाइमेंशन 1200 पिक्सल/ 1200 पिक्सल होनी चाहिए
  • फोटो कलर होनी चाहिए ( 24 बिट्स पर पिक्सल)
  • आपकी फोटो JPEG फॉर्मेट में होनी चाहिए।
  • इमेज की फाइल साइज कम से कम और लगभग 240 किलोबाइट्स होनी चाहिए।

स्टेप-2 एच1बी वीजा एप्लीकेशन फॉर्म डीएस 160 को पूरा भरें-

  • एच1बी वीजा एप्लीकेशन ऑनलाइन माध्यम से भरा हुआ होना चाहिए।
  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको 10 डिजिट के बारकोड के साथ एक कन्फर्मेशन मिलेगा। इसका प्रिंटआउट निकाल लें। आपके वीजा इंटरव्यू एप्वाइंटमेंट के लिए यह जरूरी कागज होगा।
  • स्टेप-3 एच1बी वीजा का आवेदन शुल्क भरें
  • आप आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक मनी ट्रासफर या फिर देशभर में खुले सिटी और एक्सिस बैंक में कैश भुगतान के जरिए कर सकते हैं। यह जानने के लिए कि पर्याप्त राशि का भुगतान किया जा चुका है या नहीं इसके लिए आपको पहले यूएस वीजा सर्विस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा और उसके बाद शिड्यूल्ड एप्वाइंटमेंट विकल्प को चुनना होगा। भुगतान की पुष्टि के लिए आपकी स्क्रीन पर भुगतान विकल्प के साथ एक पेज खुलेगा जिसमें यह भी बताया जाएगा कि भुगतान कैसे आरंभ करें। आप अपने वीजा इंटरव्यू के लिए एक साल के भीतर तारीख ले लें।

स्टेप-4 वीजा इंटरव्यू के लिए एप्वाइंटमेंट लें-

आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आपको विजिटर वीजा प्रॉसेस के लिए 2 एप्वाइंटमेंट लेने होंगे। यानी ये एप्वाइंटमेंट दो चरणों में होगा जिसमें से पहला ऑफसाइट सुविधा केंद्र (OFC) में होगा जहां आपकी बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफ) मांगी जाएगी और दूसरे चरण में आपको एंबेसी में साक्षात्कार देना होगा।

स्टेप-5 वीजा एप्लीकेशन सेंटर में जाकर फिंगरप्रिंटिंग प्रासेस को पूरा करें-

एंबेसी से पर्सनल इंटरव्यू के लिए इजाजत लेने के बाद आपको फिंगरप्रिंटिंग के लिए समय लेना होगा, यह काम आपको अपने अंतिम साक्षात्कार से दो दिन पहले करना होगा। लेकिन नए नियम के मुताबिक अब आपको VAC सेंटर जाकर अपनी बायोमेट्रिक जानकारियां देनी होती हैं।

स्टेप-6 यूएस एंबेसी में वीजा इंटरव्यू के लिए जाएं-

अपने साक्षात्कार वाले दिन आपको वाणिज्यिक दूतावास में पुख्ता दस्तावेजों के साथ जाना होता है। याद रखें अपने साथ ये कागज जरूर रखें।

  • अपना पासपोर्ट
  • फोटोग्राफ
  • VAC में स्टांप लगाए जाने के बाद आपको दिया गया DS-160 वीजा एप्लीकेशन फॉर्म
  • वीजा एप्लीकेशन की फी रिसेप्ट
  • वीजा एप्वाइंटमेंट लेटर  
  • आपने किस तरह के वीजा का आवेदन किया है उससे जुड़े कागजात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement