Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. घुटन भरी हवा से दिल्ली को कब मिलेगी राहत, कैसी है आज राजधानी की हवा?

घुटन भरी हवा से दिल्ली को कब मिलेगी राहत, कैसी है आज राजधानी की हवा?

मौसम विभाग का कहना है कि इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अगले तीन-चार दिनों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाक

Written by: India TV News Desk
Published : November 14, 2017 10:58 IST
delhi-smog
delhi-smog

नई दिल्ली: ज़हरीली हवा की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर वालों को अब राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से अगले दो दिन तक हल्की बारिश शुरू हो सकती है जिसकी वजह से स्माग हट जाएगा। दो दिन के बाद दिल्ली एनसीआर का आसमान पूरी तरह साफ हो सकता है। मौसम विभाग ने दावा किया है कि उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने दस्तक दी है जिसकी वजह से पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मौसम बदला है और 15 नवंबर तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अगले तीन-चार दिनों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में ठंड दस्तक दे देगी। लेकिन दूसरी तरफ एनजीटी ने कई बार पराली जलाने पर रोक लगाने का आदेश के बावजूद पंजाब में खुलेआम पराली जलाई जा रही है। ऐसा भी नहीं कि दूर-दराज के किसी गांव में ये पराली जलाई जा रही है बल्कि इन्हें किसी हाईवे के करीब ही जलाया जा रहा है।

आज दिल्ली की हवा कैसी है?

  • आईटीओ---230, आनंद विहार---401, द्वारका---287
  • पंजाबी बाग---381, आरके पुरम---332, शादीपुर---316
  • सिरी फोर्ट---352, मंदिर मार्ग---360, डीटीयू---420
  • गुरुग्राम---227, फरीदाबाद---303, नोएडा---374

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का बयान बताता है कि दिल्ली वालों को अभी प्रदूषित हवा में ही सांस लेना होगा। इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब हो रही है। आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली की हवा अब सीवियर यानी खतरनाक के लेवल से सुधरकर वेरी पूअर यानि बहुत खराब तक पहुंची है यानी अब भी दिल्ली की हवा में सांस लेना खतरे से खाली नहीं है। आज भी सुबह के वक्त दिल्ली धुंधली-धुंधली दिखी। सुबह जब चारों ओर ताजगी होती है उस वक्त भी हवा की क्वालिटी बेहद खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई।

दिल्ली में 'ज़हर' के गुनहगार

  • PM2.5: इंडस्ट्रीज का धुआं---30%
  • PM2.5: पराली का धुआं---26%
  • PM2.5: गाड़ियों का धुआं---25%
  • PM2.5: कचरा जलाने से---8%
  • PM2.5: कंस्ट्रक्शन की धूल---6%
  • PM2.5: कोयले का धुआं---5%
  • PM10: रोड डस्ट कंस्ट्रक्शन---50%
  • PM10: फैक्ट्री का धुआं---20%
  • PM10: आग से उठा धुआं---9%
  • PM10: डीजल जेनरेटर का धुआं---4%
  • PM10: अन्य कारण---11%

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रदूषण के मुद्दे पर मुलाकात के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से वक्त मांगा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के लिए बुधवार को चंडीगढ़ आ रहा हूं अगर आप मुलाकात के लिए कुछ वक्त निकाल लें तो अच्छा रहेगा। ये सामूहिक हित का मामला है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement