Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री का दावा, अगले पांच साल में होंगे कई बड़े बदलाव

पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री का दावा, अगले पांच साल में होंगे कई बड़े बदलाव

हैदराबाद। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने यहां शनिवार को कहा कि राजग सरकार देश को विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है और अगले पांच साल में कई बदलाव होंगे। 

Reported by: Bhasha
Published on: July 20, 2019 18:42 IST
kISAN REDDY- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (फाइल फोटो)

हैदराबाद। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने यहां शनिवार को कहा कि राजग सरकार देश को विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है और अगले पांच साल में कई बदलाव होंगे। वह यहां केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के 79वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि आगामी पांच साल में कई बदलाव होंगे। हम आर्थिक रूप से शक्तिशाली देश बनने की उम्मीद कर रहे हैं। सभी क्षेत्रों में, बिजली उत्पादन हो या ‘मेक इन इंडिया’ , हम आगे बढ़ रहे हैं।’’

रेड्डी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है। यदि उन्हें शिक्षित किया जाए और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगा दिया जाए तो देश और अधिक शक्तिशाली बनकर उभरेगा। स्वयं को एक विद्यार्थी करार देते हुए रेड्डी ने कहा कि वह संसद और गृह मंत्रालय की कार्यप्रणाली के बारे में नयी चीजें सीखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नॉर्थ ब्लॉक में नया छात्र हूं...मुझे पूरा विश्वास है।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement