Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘किसान रेल’ के अबतक 18 रूट, कम खर्च में बड़े शहरों तक पहुंच रही हैं किसानों की फसल

‘किसान रेल’ के अबतक 18 रूट, कम खर्च में बड़े शहरों तक पहुंच रही हैं किसानों की फसल

2020-21 के बजट में घोषणा के बाद पिछले साल 7 अगस्त पहले रूट पर किसान रेल चलाई गई थी और अबतक कुल 18 रूट पर यह रेलगाड़ी दौड़ रही है।

Reported by: Gonika Arora @AroraGonika
Updated : January 30, 2021 12:25 IST
देशभर में अबतक 18 रूट्स...
Image Source : INDIAN RAILWAY @RAILMININDIA देशभर में अबतक 18 रूट्स पर किसान रेल दौड़ रही है

नई दिल्ली। पिछली बार के बजट में सरकार ने जिस ‘किसान रेल’ की घोषणा की थी उसके तहत अबतक देशभर में 18 रूट पर किसान रेल शुरू की जा चुकी है और इसके जरिए कम परिवहन खर्च में किसानो के पैदा किए गए फल और सब्जियां देश के बड़े शहरों की मंडियों में पहुंच रहे हैं। 2020-21 के बजट में घोषणा के बाद पिछले साल 7 अगस्त पहले रूट पर किसान रेल चलाई गई थी और अबतक कुल 18 रूट पर यह रेलगाड़ी दौड़ रही है।

पिछले साल 7 अगस्त को देवलाली से दानापुर के बीच किसान रेल की शुरुआत हुई थी, उसके बाद 9 सितंबर को अनंतपुर से दिल्ली के आजादपुर के लिए, 19 सितंबर को यशवंतपुर से दिल्ली के निजामुद्दीन के लिए, 14 अक्तूबर को नागपुर से दिल्ली के आजादपुर के लिए, 28 अक्तूबर को छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए, 29 अक्तूबर को संगोला से हावड़ा, 21 नवंबर को संगोला से शालीमार, 24 नवंबर को इंदौर से गुवाहाटी, 5 दिसंबर को रतलाम से गुवाहाटी, 27 दिसंबर को इंदौर से अगरतला, 31 दिसंबर को जालंधर से जैरनिया, 5 जनवरी को नगरसोल से गुवाहाटी, 7 जनवरी को नगरसोल से चैतपुर, 10 जनवरी को नगरसोल से जलपाईगुड़ी, 11 जनवरी को नगरसोल से नौगाचिया, 13 जनवरी को नगरसोल से फटुहा, 19 जनवरी को नगरसोल से भटिंडा और 20 जनवरी को नगरसोल से मालदा टाउन रूट पर किसान रेल की शुरुआत हुई है।

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1355357239939391489

किसान रेल के जरिए किसानों को फल और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है और इन रेलगाड़ियों के टाइम टेबल का सख्ती से पालन होता है। अबतक इन रेलगाड़ियों के कुल 157 फेरे हो चुके हैं और इनके जरिए 49000 टन से ज्यादा प्याज, टमाटर, आलू, संतरा, अनार, केला, गाजर, शिमला मिर्च और अन्य सब्जियों का ट्रांसपोर्ट किया जा चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail