नई दिल्ली. 26 जनवरी को हुई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद चिल्ला बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे संगठन ने भले ही धरना समाप्त कर दिया हो लेकिन अन्य सभी सीमाओं पर किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी है। यूपी प्रशासन की सख्ती के बाद गुरुवार रात को ऐसा लग रहा था कि गाजीपुर बॉर्डर खुल जाएगा लेकिन यहां अभी प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में कहां-कहां किसान आंदोलन की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और कहां-कहां रास्ते बंद हैं इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी।
पढ़ें- रात में गाजीपुर बॉर्डर पर क्या हुआ, जानिए पूरा अपडेट
पढ़ें- Kisan Andolan: धीरे-धीरे खत्म हो रहा है किसान आंदोलन! एक और संगठन ने खत्म किया धरना- NH-24/NH-9 गाजीपुर बॉर्डर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है।
- रोड 56, 57A, पेपर मार्केट, टेल्को टी point, अक्षरधाम, और निजामुद्दीन से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
- विकास मार्ग और आसपास के इलाके में ट्रैफिक बढ़ गया है।
- सिंघू बॉर्डर बंद है।
- औचंदी बॉर्डर बंद है।
- मंगेश बॉर्डर बंद है।
- सबोली बॉर्डर बंद है।
- पियाऊ मनिहारी बॉर्डर बंद है।
- लामपुर , सफियाबाद, सिंघू स्कूल और पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खुली है।
- NH-44 पर DSIDC नरेला के पास से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
- आउटर रिंग रोड, जीटी करनाल रोड और NH44 पर जाने से परहेज करें।
ये भी पढ़ें
- Kisan Tractor Rally के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिस कर्मियों से अमित शाह ने की मुलाकात
- भारत-चीन संबंधों पर विदेश मंत्री एस. जशंकर का बड़ा बयान
- गुड न्यूज! उत्तर रेलवे चलाने वाला है नई ट्रेनें, जानिए रूट-टाइम सहित पूरी जानकारी
- इन जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जताया अनुमान
- किसान आंदोलन में हिंसा के बाद 'चौधरी' बन रहा चीन, कही बड़ी बात