नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित कर रहे हैं। गुरुवार को सरकार और किसान संगठनों के बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लंबी सुनवाई हुई। आज आगे की रणनीति तय करने के लिए किसान संगठनों के नेता कॉलिन गोंजाल्वेस, दुष्यंत दवे और प्रशांत भूषण जैसे वकीलों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम आठ पृष्ठों का एक खुला पत्र जारी करते हुए कहा कि केंद्र उनकी सभी चिंताओं का निराकरण करने के लिए तैयार है। किसान आंदोलन से जुडे तमाम अपडेट्स आप हमारे इस पेज पर पा सकेंगे।