नई दिल्ली. तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक सभा को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों पर सरकार का पक्ष रखा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि न तो MSP को खत्म किया जा रहा है और न ही APMC मंडियों को। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार को नववर्ष से पहले किसानों के मुद्दे का समाधान हो जाने की उम्मीद है और उसने गतिरोध दूर करने के लिए किसानों के विभिन्न संगठनों के साथ अपनी अनौपचारिक वार्ता जारी रखी है। इस बीच किसान आंदोलन को लगतार विभिन्न क्षेत्रों के संगठन और पेशवरों का समर्थन मिलना जारी है। किसान आंदोलन से जुड़े विभिन्न अपडेट्स आप हमारे इस पेज पर पढ़ सकेंगे।