पुडुचेरी: अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस से आलोचनाओं का सामना कर रही पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने आज कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश के गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों में कमियों का पता लगाने के लिए औचक दौरा करेंगी।
बहूर गांव में लड़कों के सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल का दौरा करने के बाद मीडिया कर्मियों को व्हाट्सएप पर भेजे संदेश में किरण ने कहा कि वह बिना पूर्व सूचना के ग्रामीण स्कूलों का दौरा करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, इसका मकसद स्थिति में सुधार करना और छात्रों की मुश्किलों का निदान करना है। सुधार के लिए कार्य योजना बनाने के उदेश्य से दौरे का दस्तावेजीकरण किया जाएगा।
उनके दफ्तर में हुई खुली बैठक के दौरान हाल में एक महिला ने शिकायत की थी जिसके बाद उन्होंने स्कूल का दौरा किया।