नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुके दिग्गज अभिनेता इरफान खान हर रोल में किरदार को जीवंत कर देते हैं। इरफान अब तक फिल्मों में हर तरह का काम कर चुके हैं और वो सबकुछ कर चुके हैं जो बॉलीवुड में आम होता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक सिर्फ एक ऐसा काम बचा था जो इरफान ने नहीं किया था। जानना चाहेंगे कि आखिर ने इरफान ने फिल्मों में अबतक क्या नहीं किया था और आखिर वो इसके लिए तैयार कैसे हो गए। देखिए वीडियो।
क्या है वीडियो में- AIB के लिए इरफान खान पार्टी सांग करने को राजी हो जाते हैं और वो इसमें भी जान डाल देते हैं देखिए कैसे।