नई दिल्ली: धर्मशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और कूटनीतिशास्त्र में पारंगत आचार्य ने स्त्री-पुरुष संबंधों के अलावा धार्मिक अनुष्ठानों जैसे की विवाह पर भी अपने गहरे विचार रखे हैं। आचार्य का मानना था कि विवाह एक पवित्र रिश्ता होता है और इसमें किसी भी तरह की ऊंच-नीच नहीं होनी चाहिए इसलिए विवाह से पहले लड़के को लड़की और लड़कियों को लड़के को अच्छे से परख लेना चाहिए। आचार्य ने बताया है कि हमें अपनी पत्नी में क्या गुण देखने चाहिए या यूं कहें आपकी पत्नी कैसी होनी चाहिए इस बात की भी आपको अच्छी समझ और परख होनी चाहिए। जानिए इस संबंध में आचार्य ने क्या कहा। AnanatVideoWorld के बैनर तले यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो में पत्नी कैसी होनी चाहिए इस पर गूढ़ बातें सामने रखी गई हैं।
अगली स्लाइड में पढ़िए छात्रों को क्या नहीं करना चाहिए