नई दिल्ली: आमतौर पर लोगों को अपनी पत्नी के बजाए दूसरों की पत्नी अच्छी लगने लगती है। इसी मनोदशा के चलते वो कभी कभी असंतोष को अपने मन में पनाह दे देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। कम से कम आचार्य चाणक्य तो ऐसा ही कहते हैं। धर्मनीति और कूटनीति का पाठ पढ़ाने वाले आचार्य चाणक्य ने बताया है कि अगर आपकी पत्नी यदि सुंदर न हो तो इस सूरत में भी हम कुछ चुनिंदा काम नहीं करने चाहिए क्योंकि ये सभी काम हमारे लिए किसी भी लिहाज से उचित नहीं होते हैं। जानिए आचार्य ने वो कौन सी गूढ़ बातें बताई हैं जो पत्नी के सुंदर न होने पर भी किसी भी पति को नहीं करनी चाहिए। AnantVideoWorld के बैनर तले यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो को देखना आपके लिए बहुत जरूरी है।