नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य ने हमें व्यवहारिक तौर पर ऐसी गूढ़ बातें सिखाई हैं जिन्हें मानकर हम अपनी समझ को और विकसित कर सकते हैं। धर्मनीति, कूटनीति और राजनीति के मर्मज्ञ माने जाने वाले कौटिल्य यानी चाणक्य ने मानवीय व्यवहार और उनके स्वभाव को भांपने के लिए कुछ बेहतरीन युक्तियां बताई हैं। आचार्य का कहना था कि आप किसी के बारे में सिर्फ चंद चीजें जानकर उसका मिजाज भांप सकते हैं। जानिए आचार्य ने वो कौन सी बातें बताई हैं जिन्हें किसी स्त्री या पुरुष से पहली मुलाकात के दौरान परखना चाहिए। AnantVideoWorld के बैनर तले यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो को देखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। एक बार जरूर देखें खबर ट्यूब सेक्शन से जुड़ा चाणक्य नीति का यह Video।